Spread the love

[ad_1]

Tamannah Bhatia Completed 18 Years In Acting: तमन्ना भाटिया एक्टिंग की दुनिया में आज 18 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई फिल्मों में अपने टैलेंट से सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में देखा गया था. वहीं वे रजनीकांत की फिल्म जेलर में भी तमन्ना अहम किरदार अदा करती दिखाई दी. 

तमन्ना ने साल 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अपनी एक्टिंग और खूबसरत डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. आज तमन्ना ने एक्टिंग की दुनिया में 18 साल का सफर पूरा कर लिया है और इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया है.


शेयर किया खास वीडियो
तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 36 सेकंड का मैश अप वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तमन्ना ने अपनी अलग-अलग फिल्मों से अपनी कुछ क्लिप्स एड की हैं और साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘टीनेजर के सपनों से लेकर एडल्ट फीलिंग्स तक… मुश्किल में पड़ी एक लड़की और बगल की अगले दरवाजे की लड़की से लेकर एक बदमाश बाउंसर और अब एक निडर इंवेस्टीगेटर तक… यह कितना शानदार सफर रहा है! अपने पहले सच्चे प्यार…एक्टिंग के साथ अनंत काल की इस यात्रा को 18 साल हो गए.’

फैंस को कहा शुक्रिया
तमन्ना ने आगे लिखा- ‘इन अद्भुत यादों को याद करने के लिए कुछ समय मिला और मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहती थी… जिन्होंने इस सपनों की सवारी में मेरा सबसे ज्यादा सपोर्ट किया. शुक्रिया…मैं आप सभी से प्यार करती हूं.’ तमन्ना के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

‘आखिरी सच’ में पुलिस बनीं एक्ट्रेस
तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनिप को लेकर भी चर्चा में हैं. वे हाल ही में ‘जी करदा’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘जेलर’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उनकी क्राइम-थ्रिलर वेब-सीरीज ‘आखिरी सच’ भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में तमन्ना पुलिस का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 22: तीसरे हफ्ते थमी ‘गदर 2’ की रफ्तार! 22वें दिन सबसे कम कमाएगी सनी देओल की फिल्म, जानें कलेक्शन



[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *