[ad_1]
जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
मध्य प्रदेश विस चुनाव से पहले भाजपा सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। सोमवार को नीमच से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार रात को रामपुरा होते हुए मंदसौर में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान रामपुरा क्षेत्र के गांव रावली कुई में चीता प्रोजेक्ट से नाराज ग्रामीणों ने आशीर्वाद यात्रा का घेराव कर जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने मनासा विधायक अनिरुद्ध माधवमारू के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। बाद में ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें यात्रा रथ व नेताओं के वाहनों के कांच भी फूट गए।
नीमच जिले की मनासा विधानसभा की रामपुरा तहसील के वनपरिक्षेत्र में चीता प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीण एक माह से विरोध कर रहे हैं। पूर्व में भी वन विभाग के अमले पर हमला किया था, लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जावद विधानसभा से होते हुए मनासा में व रामपुरा तरफ से मंदसौर जिले में प्रवेश करने वाली थी। तभी मंगलवार रात को रामपुरा क्षेत्र के गांव रावली कुई में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के काफिले को रोककर विरोध किया।
#WATCH | Madhya Pradesh | Stone pelting on BJP’s Jan Ashirwad Yatra in Neemuch was reported earlier this evening. State BJP chief VD Sharma alleges Congress’ role behind the incident. pic.twitter.com/nKYc6v2kdE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 5, 2023
सुनवाई के लिए वाहन से नहीं नेता तो भड़के ग्रामीण
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं से चीता प्रोजेक्ट का विरोध किया लेकिन भाजपा नेताओं ने वाहन से उतर कर सुनवाई करना उचित नहीं समझा। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने के लिए धक्का-मुक्की की। जिससे बात बिगड़ गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में विकास रथ, नेताओं के वाहन, एम्बुलेंस सहित सभी वाहनों के कांच फोड़ दिए। पुलिस व सुरक्षाकर्मचारियों ने नेताओं को सुरक्षित वहां से निकाला। सूचना मिलते ही रामपुरा, मनासा व कुकड़ेश्वर थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा व व्यवस्था को संभाला।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 15 से 20 लोगों ने अचानक जय कमलनाथ के नारे लगाते हुए पत्थरबाजी कर दी। हमें समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। पुलिस उन्हें रोकती तब तक कई वाहनों के कांच फूट गए।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, “…I have received information that stones were pelted on the yatra by Congress goons from the hills and behind trees. This is not only unfortunate or condemnable but it is also a serious crime. Congress is nervous… https://t.co/0AtZ696CCZ pic.twitter.com/CF8Gk5eixT
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 5, 2023
कांग्रेसी गुंडों ने यात्रा पर हमला अपराध किया
जन आशीर्वाद यात्रा जो हमारी प्रारंभ हुई है। नीमच से प्रारंभ हुई थी कल राजनाथ सिंह जी ने यात्रा को शुभारंभ किया था। यात्रा की अपार सफलता और जनमानस का जिस प्रकार का समर्थन यात्रा को मिल रहा है। मुझे जानकारी मिली है कि मनासा विधानसभा के अंदर जो राउडी कुड़ी एक स्थान है वहां पहाड़ियों में और पेड़ों के पीछे छुप करके जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेसी गुंडों ने जो हमला किया है। यह केवल दुर्भाग्यपूर्ण नहीं नहीं केवल आलोचना करने लायक नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध है।
[ad_2]
Source link