Spread the love

[ad_1]

संविधान सभा में देश के नामकरण पर बहस
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


‘कुछ नाम बस नाम रह जाते हैं, कुछ नाम इतिहास के पन्नों पर आ जाते हैं।’ इस लाइन के आज के समय में कई मायने हैं। देश के नाम में ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखने की शुरुआत हो चुकी है। पहले जी20 के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया तो बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे के कार्यक्रम में ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ का उल्लेख हुआ। 

अब जब चर्चा हो रही है कि क्या आधिकारिक रूप से देश का नाम भारत हो जाएगा ऐसे में देश का संविधान लिखने वाली सभा की एक बहस का भी जिक्र हो रहा है। लिहाजा सवाल उठते हैं कि संविधान सभा ने देश के नाम को लेकर क्या कहा था? आखिर नाम को लेकर संविधान सभा की पूरी बहस क्या थी? भारत या इंडिया किसके पक्ष में थे सदस्य? फिर इंडिया नाम को तवज्जों कैसे मिली? 

constituent assembly debate on india name

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *