Spread the love

डेली खबर
संवादाता सर्वेश सिंह

प्रेस विज्ञप्ति सादर प्रकाश नाथ

प्रति,

श्रीमान संपादक महोदय जी

भ्रष्टाचार में डूबी हुई है नगर सरकार:बिट्टू

बंद करो पत्राचार-दोषियों पर दर्ज हो एफ. आई. आर.

कटनी, गत दिनों से लगातार नगर पालिक निगम कटनी चर्चा में है चर्चा में है वाहन खरीदी घोटाला जिस पर जिस विभाग एमएसडब्ल्यू विभाग के लिए नगर पालिक निगम कटनी के माध्यम से जो खरीदी हुई है वह भारी संदेह के घेरे में आ चुकी है प्राप्त जानकारी अनुसार जो वाहन खरीदी की गई उसे वह msw लेने को तैयार नहीं है अपितु वह यह स्वयं कह रहा है की प्रति वाहन 2 से 3 लाख रुपए अधिक कीमत की खरीदी की गई है जो कि अपने आप में एक बड़े घोटाले को उजागर करती है जिस पर नगर निगम कटनी के वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा जारी बयान में व्यक्त किया गया कि इस पर तत्काल एफआईआर दर्ज होना चाहिए नगर निगम के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण यदि वास्तविकता में इस पर कोई कार्यवाही चाहते हैं तो संबंधित एजेंसी में लिखित शिकायत प्रस्तुत कर fir दर्ज कराएं यदि सब कुछ सही नियम अनुसार किया गया होगा और सारी खरीदी वैध होगी तो निश्चित रूप से fir में खत्म लगाया जाएगा अन्यथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी जब जो उचित एजेंसी बनी हुई है उचित जांच के लिए तो संबंधित उचित एजेंसी से ही जांच कराया जाना चाहिए ना कि मात्र दिखावा करना चाहिए, इस प्रकार श्री बिट्टू द्वारा यह व्यक्त किया गया कि मात्र पत्राचार से कुछ नहीं होगा यदि आप लोग वाकई कार्यवाही करने के इच्छुक हैं तो संबंधित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं और निगम कोष को हुई हानि को रोका जा सके.

🙏🌹🙏

भवदीय

एडवोकेट मौसूफ बिट्टू
वरिष्ठ पार्षद /पूर्व नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिक निगम कटनी

Sarvesh Singh KATNI (BUREAU CHIEF)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *