Spread the love


अहेरी उपविभाग में लगातार कई दिनों से बारिश होनेसे पुरा शहर में गंदगी का आलम होचुका है. अहेरी के रास्ते आखरी सांसें गिन रही है. अहेरी आलापल्ली का मुख्य मार्ग पर खडडो से टूव्हीलर. फोरव्हीलर त्रीव्हीलर चालक बेहद परेशान है. गंदे की और सड़कों के गड्ढे के कारण आए दिन दुर्घटनाग्रस्त बीमारी बारंबार फैल रही है अहेरी के लोकप्रतिनिधी निद्रावस्था और मोन धारण मे होने से जनता चिंतीत है. अधिकारीयोका ठेकेदारोपर महेरबानी है.अहेरी विधानसभा की हालात कब सुधरेंगी यह ऊपर वाले को ही पता है इस प्रकार की बाते कीये जा रही है.
वर्जन
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन के महाराष्ट्र सचिव ज्ञानेंद्र बिस्वास जी से बात करणे पर काहा के अहेरी शहर यह महाराष्ट्र में प्रसिद्ध होणे के बावजुद भी पुरे देश में भी इस प्रकार का गंदा शहर देखणे नहीं मिलनेकी बात कही. इस शहर के तरफ सरकार और प्रशाशनं ध्यन दे अन्यथा आंदोलन किया जाणे की बात बिस्वास ने की.

गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *