Photo credit by @priteshshah
बसपा सांसद दानिश अली को संसद में अपशब्द कहे जाने के विवाद के बीच राहुल गांधी शुक्रवार शाम उनसे मिलने पहुंचे
दानिश अली के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल दानिश अली के घर पहुंचे,
किसी मुलाकात के बाद दानिश अली और राहुल गांधी ने “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान” का मुहावरा दोहराया,
गुरुवार को संसद में चंद्रयान की सफलता को लेकर चर्चा हो रही थी और इसी दौरान बीच में बहस हो गई बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली को धार्मिक पहचान के आधार पर अब शब्द बोले और धमकी दी जिसका वीडियो वायरल हो गया,
हालांकि संसद की कार्यवाही से विधूड़ी के आप शब्दों को हटा दिया गया है और बीजेपी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है,
राहुल से दानिश अली ने क्या कहा मुलाकात के बाद दानिश अली ने पत्रकारों से कहा राहुल जी कल सदन में नहीं थे मेरा मोबाइल भी बंद था मेरी किसी से भी बात नहीं हुई है,
वह खाली एक जुट प्रदर्शित करने के लिए मेरा हौसला बढ़ाने के लिए वहां आए कि अकेला मत समझिए अपने आप को, इस देश का हर वह व्यक्ति “जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है वह आपके साथ खड़ा है,”
राहुल गांधी ने कहा इस दिल पर मत रखिए और अपनी सेहत का ख्याल रखिए,