पाटन / स्वच्छ भारत मिशन के तहत पाटन नगर पंचायत को कई बार अवार्ड मिल चुका है,लेकिन धरातल में कुछ और है कहती है!
नेता प्रतिपक्ष निक्की भाले ने विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा है की नगर पंचायत पाटन कों स्वच्छ भारत मिशन के तहत कितनों ही अवार्ड मिला है,किंतु धरातल पर वास्तविकता कुछ और बंया कर रही है!
आगे श्री भाले ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को जब भी पाटन आना होता है,तब पाटन की सफाई कर दी जाति है!
वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्ड तक सिर्फ पाटन नगर पंचायत कागज और कलम पर सफाई की जाती है, पाटन की बंया करती तस्वीर यह रास्ता पुराना बस स्टैंड, देवांगन होटल के बाजू कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है पूरी कचरा से पटा हुआ है, ऐसा ही हाल वार्ड क्रमांक 3 में स्थित स्वरा सिद्दी क्लीनिक के सामने विगत कई दिनों से पानी का भराव रहता है आने जाने वाले आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कई कई बार तो दुर्घटना की संभावना बनी रहती है! ऐसा हाल है पाटन नगर पंचायत का है, जो मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार से लदा हुआ है!