[ad_1]
कनाडा की संसद में एक नाजी सैनिक को आमंत्रित कर सम्मानित करने और उसकी तारीफ किए जाने के बाद स्पीकर एंथनी रोटा ने इस्तीफा दे दिया है. कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर एंथनी रोटा ने पहले पद छोड़ने के आह्वान का विरोध किया था लेकिन बाद में मंगलवार (26 सितंबर) को ओटावा में पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंथनी रोटा ने संसद में कहा, “मुझे आपके अध्यक्ष पद से हट जाना चाहिए… मैं अपना गहरा खेद दोहराता हूं.”
बता दें कि हाल में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कनाडा की यात्रा की थी. उनकी यात्रा के दौरान शुक्रवार (22 सितंबर) को कनाडा की संसद में 98 साल के नाजी सैनिक यारोस्लाव हुंका आमंत्रित किया गया था. संसद में स्पीकर रोटा ने यारोस्लाव हुंका को ‘हीरो’ बताया था. हुंका की खूब तारीफ की गई थी. जिसके बाद सांसदों ने खड़े होकर हुंका को सम्मान दिया था.
यारोस्लाव हुंका को संसद में बुलाने और सम्मानित करने पर विपक्षी नेताओं और यहूदी समूहों ने जस्टिन ट्रूडो सरकार की निंदा की थी. इस मुद्दे पर विवाद गहरा गया था.
बता दें कि यारोस्लाव हुंका दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर की नाजी सेना की ओर से लड़े थे. हुंका नाजी एसएस के सैनिक थे. नाजी एसएस ने हिटलर के इशारे पर यूरोप में लाखों यहूदियों का नरसंहार किया था.
[ad_2]
Source link