Spread the love

•आगेसरा में तीन दिवसीय रामधनी प्रतियोगिता का समापन,

सांसद बघेल ने किया आगेसरा में सदभावना भवन एवं कला मंच का भूमि पूजन,

पाटन / विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सबसे अंतिम ग्राम आगेसरा में तीन दिवसीय रामधनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!
जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल, कार्यक्रम के अध्यक्षता लालेश्वर साहू, मण्डल अध्यक्ष दक्षिण पाटन, विशिष्ट अतिथि हर्षा चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, झरना साहू जनपद सदस्य पाटन, खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष मध्य पाटन, लोकमनी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन,नारद साहू भाजयुमो अध्यक्ष दक्षिण पाटन,कमलेश साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा दक्षिण उपस्थित रहें!

सांसद विजय बघेल ने कहा ईस प्रकार का गांव में रामधूनी का आयोजन होना, धर्म का कार्य है ! धर्म और राम राज्य का स्थापना तभी हो सकता है जब हम नशा पान, विसंगतियों से दूर रहें! गांव में सुमति एकता बनी रहें ईस दिशा में सतत कार्य करते रहें !

आगे श्री बघेल ने कहा पद प्रतिष्ठा आती है जाती, सत्ता आती है जाति लेकिन आपसी प्रेम का संबंध हमेशा बनी रहनी चाहिए! धार्मिक मंच में राजनीति नही होनी चाहिए, धर्म मंच में केवल धर्म की बात होनी चाहिए!धर्म की रक्षा कैसे करे ईस दिशा में काम करें! सनातन धर्म कों छोड़ नही! जिस प्रकार से भगवान गणेश में का स्वरूप अलग-अलग दिखाई देता है, वह हमें अनेकता में एकता का परिचय देता है!

•सदभावना भवन एवं कलामंच का हुआ भूमि पूजन

आगेसरा के ग्रामीणों के बहुप्रतिक्षित मांग कों सांसद विजय बघेल ने आज पूरा करते हुऐ सदभावना भवन एवं कलामंच का भूमिपूजन किया!

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू ने भी सम्बोधन किया ! साथ ही सनातन धर्म कों लेकर विस्तार से चर्चा किया!

ईस अवसर पर अध्यक्ष संपत लाल साहू,महामंत्री हरिशंकर साहू,टेसराम साहू,झनकू राम साहू, राजेंद्र साहू,भानु प्रताप साहू, बसंत सार्वा, राजूलाल साहू,उत्तम पटेल, रोहित साहू, विश्राम साहू, डोमार पटेल, अंकलहु पटेल, सेउक राम साहू,पंचगण रेवती निषाद, मंटोरा बाई, गोदावरी सोनी, कमल नारायण पटेल, संतू पटेल,नंदनी साहू, धुरउ राम, चुनगु राम, कुंती निषाद, सुशीला पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहें!

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *