भिलाई / उरला बीएमवाय स्थित मंगलम में प्रतिवर्ष अनुसार वर्षावास काल में भीष्म प्रतिज्ञाधारी चरित्र चूड़ामणि चर्चा चक्रवर्ती श्रीमद् जैनाचार्य परम पूज्य श्री जयमल जी म.सा. का 316 वा जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ सेवाभावी ऊप प्रवर्तक तपस्वी श्री सतीश मुनि जी म. सा आदि ठाणा 4 के नेश्राय मे गुरु रतन पावन धाम , श्री मंगल साधना केंद्र “मंगलम” में सामायिक स्वाध्याय एकासना एवं गुणानुवाद सभा आदि विभिन्न कार्यक्रमों के साथ दिनांक 27 सितंबर बुधवार को मनाया जा रहा है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुओं के आने की सूचनाऐं प्राप्त हो रही है !कार्यक्रम के लाभार्थी- अशोक कुमार झाम्बड परिवार (पीपल गांव राजा) रायपुर निवासी है
श्री मंगल स्मृति ट्रस्ट ने अधिक से अधिक गुरु भक्तों को पधारने का निवेदन किया है।उक्ताश्य की जानकारी सतीश पारख ने दी।