Spread the love

•कला का जौहर दिखाने सुनहरा मौका,

दिनांक /28/09/2023

पाटन / अंचल से समीप ग्राम मटंग में आज भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है!
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमती डेगेश्वरी रमेश वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत मटंग, अध्यक्षता पोशु राम निर्मलकर पूर्व मंडी सदस्य,विशिष्ट अतिथि डूलेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ तेलीगुंडरा, अमित हिरवानी जिला अध्यक्ष आप पार्टी रहेंगे!
अध्यक्ष गुलशन यादव ने बताया की सार्वजनिक गणेशोत्स्व समिति भाठा पारा मटंग के तत्वाधान में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि 8:30 बजे रखा गया है!जिसमें किसी भी प्रकार की प्रवेश शुल्क नही रख गया है, निः शुल्क कलाकार आकर अपने कला का जौहर दिखा सकते है!
प्रथम पुरुस्कार 1501₹, द्वितीय पुरुस्कार 1101₹, तृतीय पुरुस्कार 701₹रखा गया है! साथ ही सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा पर 101₹और सर्वश्रेष्ठ गीत पर 101₹ रखा गया है!
मंच का संचालन युमन साहू सांतरा और मनोज साहू मटंग के द्वारा किया जायेगा!
वंही साउंड सिस्टम एस आर डी जे मटंग के द्वारा किया जायेगा!
ईस कार्यक्रम कों सफल बनाने अध्यक्ष गुलशन यादव, उपाध्यक्ष राजू लेंजवार, सचिव लिकेश यादव, सहसचिव तुषार बारले, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कोसरे सदस्य गण महेंद्र,अमन,दानी तुकेश, गिरीश,जीतू, हरीश टेमन,रिंकू हन्नु, बॉबी,ओमप्रकाश,अज्जू, हर्ष, संदीप सहित सदस्यों ने अपील कि है!

Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *