Spread the love

[ad_1]

पटना: आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा पढ़ी गई कविता पर जमकर सियासत हो रही है. गुरुवार (28 सितंबर) को पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) पटना में मीडिया से बातचीत में खूब बोले. कहा कि आरजेडी सांसद मनोज झा ने कैसे ठाकुरों पर अनाप शनाप बोल दिया? वह जो कविता का पाठ लोकतंत्र के मंदिर संसद में पढ़ रहे थे उस कविता में अंदर के ठाकुरों को मारने का कहीं जिक्र नहीं है. मैं संसद में रहता तो उनका जीभ खींचकर आसन की ओर उछाल देता.

आनंद मोहन ने कहा कि मनोज झा की मंशा को आरजेडी आलाकमान जल्द समझ ले तो अच्छा है. जब आरजेडी अस्तित्व में नहीं रहेगा तो वह बीजेपी में चला जाएगा. मेरा बेटा चेतन आनंद आरजेडी से विधायक है. वह भी बयान का विरोध कर रहा. उसको कोई नुकसान राजनीतिक तौर पर आरजेडी में नहीं होगा. किसी कीमत पर अपने समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. न मेरा बेटा बर्दाश्त करेगा.

मैं बीजेपी के संपर्क में नहीं हूं: आनंद मोहन

आनंद मोहन ने कहा, “राजनीति का व्यवसाय हम लोग नहीं करते हैं. पार्टी वाले बोलते रहेंगे अनाप शनाप तो क्या हम, मेरा बेटा चुपचाप सुनते रहेंगे? ऐसा कभी नहीं होगा. अपनी रियासत, जमीन लुटाकर देश, अपने समाज के लिए खड़े रहे हैं, यह देश सबका है. मैं बीजेपी के संपर्क में नहीं हूं, न बीजेपी में जाना है. बीजेपी से वैचारिक मतभेद है. पहले हमको कई बार बीजेपी से मंत्री बनने का ऑफर आया है.”

बता दें कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर मनोज झा के विचारों का विरोध शुरू किया. इसके बाद उनके पिता आनंद मोहन, चेतन आनंद की बहन सुरभि, सबने बयान दिया. यहां तक कि अब जेडीयू के नेता भी मनोज झा के खिलाफ हो गए हैं. हालांकि आरजेडी के नेताओं ने चाहे शक्ति सिंह यादव हों, शिवानंद तिवारी हों, इन लोगों ने समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें- Manoj Jha Row: भाई चेतन के साथ बहन सुरभि आनंद भी मैदान में उतरीं, RJD सांसद मनोज झा को देखिए कैसे दिया जवाब

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *