Spread the love

पाटन / विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भाजपा उत्तर मंडल के विभिन्न ग्रामों में जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में समर्थन जुटा रही है! ज्ञात हो जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर और अपने महिला मोर्चा की टीम के साथ ग्राम महुदा,उफरा में बैठक लेकर राज्य सरकार के नाकामियों के कारण बताया! हर्षा चंद्राकर ने कहा राज्य के कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है, आम जनता से 2 किलो में गोबर खरीदकर मिट्टी खाद बनाकर किसानों को जबरन 10 रूपये में थमा रही है! जनता के साथ व्यापार कर रही है! गांव-गांव में शराब का अड्डा बन गई है,अवैध शराब की बिक्री लगातार हो रही है! एक ओर कांग्रेस सरकार जहां सत्ता में आने से पहले पूर्ण शराब बंदी का घोषणा किया था! आज कांग्रेस सरकार अपने वादों को भूलकर जनता के साथ धोखे और झूठ फरेब कर रही है! कहा था कि चिट फंड कंपनीयों से पैसा वापस दिलाएंगे!अभी तक किसी की पैसा वापस नही मिला है!आगे हर्षा चंद्राकर ने कहा सभी गांव में भाजपा का जबरदस्त माहौल बन रही है तथा लोगों में केंद्र के मोदी सरकार के प्रति विश्वास जाता रही है!भाजपा की सरकार भरोसे की सरकार है!निश्चित ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी!ईस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, गायत्री साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष, रेवती सोनकर महिला मोर्चा महामंत्री, कुमारी पटेल मधु कांत साहू नंदिनी पटेल गंगा रजनी सुखम विमल रत्नेश सेवती,अनसूया, निर्मला,हिमेश्वरी, उमेशवरी, गिरजा,जलवंती,जसोदा, सीता, सुभद्रा, कमला,दुलारी,कौशल्या, संतोषी, कंचन,रेवती, विमल, उर्वशी,सुभद्रा, देवांशी, रेखा, सविता,दुलारी,तुलसी,कीर्ति, विशाखा,धनेश्वरी, दुर्गावती, संतोषी, राधा, सदरूपा, कौशल्या, गोदावरी, दुर्गा, जामुल, तरुणा, ठगीया, जानकी, पुरुष वर्ग में भागवत पटेल, कामता पटेल,सियाराम साहू, गिरवर पटेल,धुव साहू, शिवकुमार साहू,बलदाऊ पटेल, पवन पटेल,सुरेश साहु, आदि महिलाएं व पुरुष शामिल हुए

Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *