Spread the love

पाटन।। क्षेत्र के ग्राम महुदा में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लोगों को अपने आस पास सफाई रखने का दिया सदेश। मानव धर्म के प्रेणता सतपाल महराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति महुदा शाखा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर 2अक्टूबर को महात्मा दीप्ती बाई एवं महात्मा विलक्षणा बाई के मार्गदर्शन मे गांव के शीतला मदिर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता का सदेश दिया!
शाखा प्रधान डामन पटेल ने कहा कि हमारे आस पास स्वच्छता होने से हम स्वस्थ रहते है और शरीर से हि स्वस्थ मन का वास होता है ईस लिए जरूरी है कि हमें बाहर कि सफाई के साथ साथ अपने मन कि सफाई कि आवश्यकता है ,मन कि सफाई सेवा करके ही हो सकता है!
उक्त जानकारी महुदा निवासी भागवत पटेल ने दी

ईस अवसर पर कमल पटेल ,दानी,धनेश्वर ,गजानंद,नम्मू निर्मलर ,किशन, मोहन,सतोष,मनिष ,भूपेन्द्र, अर्जुन,प्रेम,दिपा,लता,सोनम,सुनिता,मथुरा साहू,द्रोपती साहू का सहयोग रहा!

Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *