Spread the love

[ad_1]

CID Stars Reunite: एक्टर शिवाजी सतम जिन्हें ACP प्रद्युमन के रोल के लिए जाना जाता है, हाल ही में शो के स्टार्स से मिले. उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. शिवाजी सतम की मुलाकात अनूप सोनी और दयानंद शेट्टी संग हुई. फोटो में देखकर लग रहा है कि वो किसी सेट पर हैं. हालांकि, उन्हें इसे लेकर कुछ साफ नहीं किया है कि ये तीनों फिर से किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं या नहीं.

शिवाजी ने शेयर की फोटोज

फोटो शेयर करते हुए शिवाजी ने लिखा- अनूप सोनी और दया के साथ लंबे समय के बाद सेट पर साथ होना मजेदार है. इसके बाद उन्होंने हार्ट और डांसिंग इमोजी लगाए हैं.

बता दें कि अनूप ने सीआईडी स्पेशल ब्यूरो में ACP Ajatshatru का रोल प्ले किया था. ये शो दो साल तक चला था.

बता दें कि स्टार्स को साथ में देखकर फैंस बहुत खुश नजर आए. फैंस वापस से सीआईडी की मांग कर रहे हैं.

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
एक फैन ने लिखा- दो ACP और दया सर. वहीं एक ने लिखा- मैं नए प्रोजेक्ट की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं. वहीं एक ने लिखा- आपको साथ में देखकर मैं बहुत खुश हूं.

वहीं कुछ फैंस सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत को मिस कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वाह…मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा. कुछ तो गड़बड़ जरुर है. अभी सर गायब हैं. लेकिन आपको साथ देखकर अच्छा लगा.


बता दें कि पिछले साल शिवाजी ने ACP प्रद्युमन के रोल को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो वापस से ये रोल करना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो घर पर बैठे-बैठे थक गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: अनुपम खेर से लेकर अनुष्का शर्मा तक ने ‘गांधी जयंती’ पर बापू को दी श्रद्धांजलि, शेयर किए ये खास संदेश

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *