• साफ सफाई कर जागरूकता का दिया संदेश – विजय बघेल
पाटन / नगर पंचायत पाटन में स्वच्छता श्रमदान के तहत आज शहर के विभिन्न जगह में स्वच्छता श्रमदान कर नागरिको को जागरूकता का संदेश दिया l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वछता सेवा पखवाड़ा बनाया जा रहा है l इसी कड़ी में आज नगर पंचायत पाटन के पुराना बस स्टेशन,छत्तीसगढ़ महतारी चौंक, नया बस स्टेशन साफ सफाई किया गया l
•सांसद विजय बघेल ने उठाई झाड़ू
भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में श्रम दान किया l ततपश्चात नगर पंचायत पाटन स्थल पर महात्मा गांधी की मूर्ति और लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया l श्री बघेल ने कहा आज गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है l अपने आसपास की जगहो पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया l
उसके बाद मध्य मंडल भाजपा के महामंत्री हरिशंकर साहू के जन्मदिन पर सांसद विजय बघेल ने केक काटकर जन्मदिन का बधाई दिया l
उक्त अवसर में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, देवेंद्र चंदेल प्रभारी मध्य मंडल, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमंडल पाटन, होरीलाल देवांगन अध्यक्ष नगर भाजपा पाटन, योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्यमंडल, निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा,महामंत्री,रानी बन्छोर एवं सीता देवांगन, चंद्रकला यादव पार्षद, हेमलता पटेल, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, सुरेंद्र वर्मा,शरद वर्मा, शीतल साहू, दामोदर चक्रधारी, बाबा वर्मा, नितेश तिवारी, आशीष शर्मा, लक्ष्मी भाले, राधे यादव, छोटेलाल देवांगन,डा उत्तम निर्मलकर, छबीश्याम देवांगन, सरजू मरकाम, सागर सोनी, विनोद बाग, शेषनारायन देवांगन, मिलन देवांगन,संजय चंद्राकर,भारत दास वैष्णव, जयप्रकाश देवांगन,बलराम देवांगन,सोहन साहू, जयंत कश्यप, रोमन धनकर,चुरामन देवांगन, सोनू यादव, हुलाराम देवांगन, दुष्यंत धनकर, आशु धिवलहरा,यशवंत साहू, गजेन्द्र सिन्हा, जयराम सिन्हा, शशिधर साहू, हुलाराम देवांगन, दुष्यंत धनकर, आशु धिवलहरा एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेको कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान से जुड़कर पाटन नगर में सफाई किया गया।

