[ad_1]
Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार (3 अक्टूबर) को कई अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. इसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले से लेकर चंद्रबाबू नायडू की याचिका तक तीन बड़े केस शामिल हैं. आइए जानते हैं कि कौन से वो तीन बड़े मामले हैं जिनकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी.
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
1. पहला केस मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में शाही ईदगाह कमिटी की याचिका को सुनेगा. दरअसल, ईदगाह कमिटी मामले से जुड़े सभी केस इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर किए जाने का विरोध कर रही है. ईदगाह कमिटी का कहना है कि यह सुनवाई मथुरा कोर्ट में की जानी चाहिए.
2. दूसरा मामला आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की याचिका से जुड़ा है, जिसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. नायडू पर आरोप है कि उनके सीएम रहते 300 करोड़ रुपए से ऊपर का घोटाला हुआ है. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी 9 सितंबर को की गई थी. नायडू को सुबह तड़के नांदयाल से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे शहर के आरके फंक्शन हाल स्थित अपने कैंप में आराम कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार करने नांदयाल रेंज के डीआईजी रघुरामी रेड्डी और सीआईडी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स पहुंची थी.
3. तीसरा केस राम सेतु का दर्शन लोगों के लिए आसान करने की मांग से जुड़ा है. इस केस में याचिकाकर्ता ने कहा है कि समुद्र का पानी ऊपर आ जाने के चलते राम सेतु के दर्शन में कठिनाई होती है. अगर दोनों तरफ कुछ दूरी तक एक दीवार बना दी जाए तो रामसेतु आसानी से दिखाई पड़ेगा. याचिका में ये भी कहा गया है कि दीवार बन जाने के बाद दुनिया भर के लोग पुल के दर्शन के लिए धनुषकोटि जा सकेंगे. यह याचिका हिंदू पर्सनल लॉ बॉर्ड के अध्यक्ष अशोक पांंडे ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है.
यह भी पढ़ें:-
ISIS के नाम पर ISI रच रहा देश के खिलाफ साजिश, प्रमुख मंदिर टारगेट पर, आतंकी शहनवाज का खुलासा
[ad_2]
Source link