Spread the love

[ad_1]

Tripura CM Dr Manik Saha Treated Patient: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने एक बार फिर अपने पुराने कार्यस्थल त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में जाकर एक मरीज का इलाज किया.

टू व्हीलर की सवारी के समय सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद एक MBBS डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संयोग से वह डॉक्टर माणिक साहा का स्टूडेंट रहा है.

सीएम साहा ने शेयर की तस्वीरें
मंगलवार (3 अक्टूबर) को खुद सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की है. सीएम ने कहा कि उनके स्टूडेंट रहे एक एमबीबीएस डॉक्टर को सड़क दुर्घटना में राइट सब कॉंडिलर फ्रैक्चर हुआ. इसलिए वो वक्त निकाल कर त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज एंड डॉक्टर बराम टेक्निकल हॉस्पिटल में पहुंचे और इलाज किया.

डॉ साहा ने एक्स पर लिखा, “पुराना ओरल मैक्सिलो फेशियल सर्जन होने के नाते मैं दोबारा अपने कार्य स्थल पर लौटा. दुर्घटनाग्रस्त पेशेंट मेरा स्टूडेंट था और टू व्हीलर ड्राइविंग के समय उसकी दुर्घटना हो गई थी. इलाज सक्सेसफुल रहा है.”



अस्पताल में हुआ भव्य स्वागत

जब मुख्यमंत्री मरीज के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉ. साहा की मौजूदगी की वजह से अस्पताल के चारों तरफ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में डॉक्टर साहा ने बताया कि मरीज की हालत के बारे में जानकारी भी ली जाती रहेगी.

 

पहले भी अस्पताल में आकर इलाज करते रहे हैं CM
इसके पहले जनवरी में भी इलेक्शन कैंपेन छोड़कर डॉक्टर माणिक साहा अस्पताल में पहुंच गए थे और एक 10 वर्षीय लड़के की ओरल सिस्टक लेसन सर्जरी की थी. डॉक्टर माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनने से पहले त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओरल और मैक्सिलोफेशियल विभाग के प्रमुख थे.

वह राज्य के अच्छे सर्जन के रूप में भी मशहूर रहे हैं. विभिन्न मामलों में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उनसे सलाह लेते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब रेल यात्रा के दौरान त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा को मिली क्लास 4 की बच्ची



[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *