•विकास कार्य की भूमिपूजन की द्वितीय दिवस रवेली से किया शुरुआत,,,
पाटन / आज विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भाजपा उत्तर मण्डल के विभिन्न ग्रामों में भूमिपूजन किया!
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आज सुबह रेवली ग्राम से रेलिंग निर्माण की भूमिपूजनसे शुरुआत किया! ततपश्चात तर्रा ग्राम पहुंचकर गली सीमेंटीकरण कार्य की नींव रखी! ईसी क्रम में अमलीडीह में ब्राह्मण समाज के भवन,खुड़मुड़ा में हरदिहा साहू समाज के लिये सामुदायिक भवन, कापसी में सतनाम भवन के लिए डोम सेड,खुड़मुड़ी,सावनी में सीसी रोड निर्माण ,चंगोरी में सी सी रोड निर्माण श्मशान घाट ,बठेना में सीसी रोड निर्माण कार्य ,सिकोला में सीसी रोड निर्माण कार्य ,सिपकोना में सीसी रोड निर्माण कार्य ,सोनपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर निर्माण की नींव रखा!
सांसद विजय बघेल ने कहा राज्य के कांग्रेस सरकार जनता को छलने का काम किया है! युवा वर्ग,महिला, किसान हर वर्ग को छलने और परेशान करने का काम किया है!अब जनता जान चुकी है,सबका हिसाब करेगी!
बेरोजगार युवाओं को भत्ता देना, बुजुर्ग सियान का पेंशन बनाने का वादा किया था जिसे भूल गया!
आगे श्री बघेल ने अमलीडीह के ब्रह्मण समाज में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया जंहा उन्होंने अपना बचपन की यादें को साझा किया! बचपन में यंहा के साथियों के साथ कब्बडी खेला करता था! यंहा के लोगों से परिवारिक सा रिस्ता है!
ईस अवसर जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष लोकमनी, चंद्राकर, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर, रवि सिंगौर , प्रकाश चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, टिकेन्द्र वर्मा, रज्जू सोनी, पोषण वर्मा,कैलाश यादव,मोहन साहू,अखिलेश मिश्रा,राजू साहू, मुकुंद वर्मा, विनोद वर्मा, बिहारी निर्मलकर, जागेश्वर साहू, मगलेश साहू, धर्मेंद्र यादव, रंजीत ठाकुर, कनक वर्मा, सुनील शर्मा, संतोष साहू, लोचन साहू,शिव कुमार साहू, चुड़ामनी वर्मा, रामदयाल साहू, घनश्याम साहू,सरपंच योगेश चंद्राकर, डिलन चंद्राकर, नवीन चंद्राकर, गुड्डू चंद्राकर,आशीष शर्मा,राजेश वर्मा,यमन मड़रिया, सुरेंद वर्मा, राम दुलार चंद्राकर, सुदर्शन चंद्राकर, बिसेसर यादव, नरेश चंद्राकर, ईश्वरी यदु,घनश्याम कौशिक, सरपंच शेषनारायण साहू, गोकुल साहू, मोहित पाण्डेय, पप्पू तिवारी, गोलू पाण्डेय, कामदेव कौशिक, कामदेव कौशले, शैलेश शर्मा, पुष्पा पांडेय,अम्बेडकर जोशी, गायत्री साहू,महेशवर पटेल,भारती देशलाहरे,पूरन लाल, फेरहा राम धीवर,सोहन साहू, राजेश चौहान,अलोक पाल, रामकुमार साहू, रेवा निषाद,सहित नागरिक जन उपस्थित रहे!