[ad_1]
कब्रगाह शायद ज्यादातर लोगों ने देखी होंगी, लेकिन क्या आप किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, जहां एक दो हजार नहीं बल्कि डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के शवों साक्ष्य मौजूद हों. अगर आप ऐसी किसी जगह के बारे में नहीं जानते तो ये स्टोरी आपके लिए ही है. हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां हर तरफ इंसानी हड्डियों का ढेर लगा हुआ है. सबसे बड़ी बात कि इस जगह पर इतनी आसानी से आप नहीं पहुंच सकते, इसके लिए आपको संबंधित अधिकारियों और संस्थाओं से परमिशन लेनी पड़ती है.
कहां है ये जगह
हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, वो इटली में है. वैसे तो इटली दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, लेकिन यहां कुछ जगहें ऐसी भी हैं जिनके बारे में सुन कर ही आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, हम इटली के जिस जगह की बात कर रहे हैं वो है पोवेग्लिया. ये एक तरह का द्वीप है जो पूरी तरह से भूतिया है.
1968 से यहां कोई नहीं गया
अंग्रेजी वेबसाइट द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोवेग्लिया द्वीप पर 1968 के बाद से कोई नहीं गया. ये द्वीप एक दम वीरान पड़ा है. हालांकि, कुछ लोग स्पेशल परमिशन लेकर जरूर यहां जाते हैं. आपको बता दें, एक समय में यहां एक मेंटल असाइलम था जो अब बंद है. इसकी बिल्डिंग अब खंडहर बन चुकी है, देखने में ये बिल्डिंग इतनी खतरनाक है कि ऐसा लगता है जैसे ये भूतिया घर हो.
कहां से आई यहां इतनी लाशें
कहा जाता है कि इस द्वीप पर इतनी लाशें प्लेग के कारण आईं. दरअसल, इस द्वीप पर एक समय में दो जहाज आ कर रुके थे, जिन पर सवार लोगों को प्लेग था. इसके बाद इटली या आसपास के इलाकों में जो लोग भी प्लेग से मरते थे उनकी लाशों को यहीं लाकर दफनाया या जला दिया जाता था. यही वजह है कि समय के साथ यहां लाशों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई. यहां आज भी आपको हर जगह इंसानों की हड्डिया गली हुई स्थिति में मिल जाएंगी.
ये भी पढ़ें: इमारतों पर सबसे ऊपर रेड कलर की लाइट क्यों लगी रहती है? जानिए इसके पीछे का साइंस
[ad_2]
Source link