Daily Khabar :
मुलचेरा पंचायत समिति अंर्तगत शांतिग्राम ग्राम पंचायत कार्यालय अंतर्गत कंचनपुर गांव में पानी के कारण गांव अधिकतर नागरिकों के किडनी लीवर के बीमारी को देखते हुऐ शासन के द्वारा शुद्ध जल के लिए आर ओ मशीन लगाई फरवरी 2023 को परंतु आर ओ मशीन के कूलिंग मशीन मार्च 2023 में ही खराब हो गई।जनता वरंबर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के पास शिकायत करने के बावजूद मशीन को दुरस्ति नही किया गया।जब मशीन ग्रैंटी अवधि में हैं।ना ठेकेदार ध्यान दे रहे हैं।और ना ग्राम पंचायत। जनता में सुगबुगाहट हैं।की आर ओ मशीन में सरपंच ने अतिरिक्त बिल दिखाकर शासन के साथ ठगी की हैं।जनता की मांग हैं जल्द कंचनपुर के आर ओ मशीन की खरीदी की जांच कर दलाली खाने वाले घोटाले बाज पर कारवाही हो। ।
ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति स्तर तक घोटाला करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्राम पंचायत शांतिग्राम की घोटाला यही तक सीमित नहीं हैं।सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में अनगिनत मेंबर से लेकर उनके हितसंबंध माझी मेंबर मौजूदा मेंबर पिछले अनेक वर्षों से पक्के मकान के रहवासी हैं।लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा उन्हे कच्चे मकान का घर टैक्स देने की पुख्ता जानकारी दिखा जा रहा हैं।पक्के मकान धारक को शासन की सभी योजनाओं के लाभ देने के लिए ही ग्राम पंचायत के द्वारा जानबूझकर कच्चे घर टैक्स नमूना ८ में दिखाया गया।ग्राम पंचायत शंतिग्राम के जिला परिषद स्कूल के पिछले 4 साल पहले बनी शौचालय के तोड़कर नया क्लास रूम बनाया गया।जबकि ठेकदार के पास सवाल करने पर उनका कहना हैं।स्कूल टीचर के द्वारा तोड़ने बोला गया असल बात ये हैं की जानबूझकर शासन के द्वारा लाखो रूपया खर्च कर बनाई गई शौचालय के नाम दुबारा रक्काम मंजूर कर शासन का नुकसान करने औरकमाई करने का धंधा बनाकर शासन के पैसे का घोटाला गिरी चल रही हैं। कब्तक ग्राम पंचायत शंटोग्राम घोटाला करती रहेगी और पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद आंख कान बंद कर शासन का नुकसान करती रहेगी? ग्राम पंचायत शांतिग्राम में शुद्ध जल के नाम पर लाखो रुपए गटर लिया गया।
गढ़चिरौली से ज्ञानेंद्र विश्वास