पाटन / विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भाजपा दक्षिण मंडल के विभिन्न ग्रामों में जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में समर्थन जुटा रही है!
ज्ञात हो जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर और अपने महिला मोर्चा की टीम के साथ ग्राम टेमरी में बैठक लेकर राज्य सरकार के नाकामियों को उजागार किया! साथ ही भरर में 13अक्टूबर को होने वाले विशाल महिला सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दिया और आयोजन को सफल बनाने के लिये मातृ शक्ति से अपील किया!
ईस अवसर पर पुष्पा बाई साहु ,धर्मिन साहु , हेमिन बाई साहु , टामीन साहु , तामेश्वरी साहु , लिलेश्वरी साहु , लक्ष्मी साहु , मानिक बाई साहु, पेमिन साहु , शारदा बाई साहु, अन्नपूर्णा साहु , पूर्णिमा साहु , ललित बाई साहु, पार्वती साहु , सुरेखा साहु , सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे !
