Daily Khabar :
अहिरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत लगाम क्षेत्र में मिनी पिकअप के माध्यम से गीताली रहिवासी और mallera के निवासी के द्वारा तेलंगाना में बैल बाजार के मेरा निवासी रमेश सन्यासी सस्टम के द्वारा लिए खुलेआम गाय बैलों की तस्करी की जा रही है मलेरा ग्राम पंचायत के झूठ बिक्री पत्र बनाया गया जबकि 14 अक्टूबर ग्राम पंचायत की छुट्टी है फिर भी बिना सिक्का सही के ग्राम पंचायत के लेटर हेड पर बिक्री पत्र लिखकर बैल की तस्करी की जा रही है गाड़ी मालिक भी तस्करों के साथ देने में खुलेआम मदद कर रहे हैं पूछताछ करने पर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया जानकारी मुताबिक इन कुछ मिनट ट्रैकों के द्वारा क्षेत्र के दलाल खुलेआम बैलों की तस्करी तेलंगाना के कटाई बाजार में किया जा रहे हैं गाड़ी क्रमांक एम 33 टी 2834 गाड़ी क्रमांक में आज दिनांक 14 अक्टूबर को तकरीबन शाम के 5:00 बजे झूठ बिक्री पत्र लेकर गाड़ी में बैल जाते हुए पकड़ा गया परंतु ड्राइवर के चालाकी से बेल तस्कर और गाड़ी मालक बल लेकर फरार हो गए लगन क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से खुलेआम बैलों की तस्करी तेलंगाना राज्य में की जा रही है जिम क्षेत्र के कुछ बंगाली एवं क्षेत्रीय स्थानीय लोग खूब मदद कर रहे हैं
गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास