[ad_1]
Gold Silver Rate Closing: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज फिर बढ़त के दायरे में कारोबार करती दिखी हैं और शानदार तेजी के साथ कारोबार क्लोज हुआ है. देश में तो सोना-चांदी महंगे हुए ही हैं और विदेशी बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट में जबरदस्त तेजी देखी गई है.
देश के बाजारों में किस भाव पर बंद हुए सोना-चांदी
देश के बाजारों में सोने के दाम देखें तो 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना आज 58396 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ है.
24 कैरेट वाला सोना आज 58163 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ है.
22 कैरेट वाला सोना आज 53490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ है.
18 कैरेट वाला गोल्ड आज 43797 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.
14 कैरेट वाला गोल्ड आज 34161 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.
चांदी के दाम भी चढ़े
रिटेल बाजार में चांदी के दाम 69731 रुपये प्रति किलो पर क्लोजिंग हुई है.
#Gold and #Silver Closing #Rates for 13/10/2023
For more details contact:
Saurabh +91 9004120120 / 022- 49098950 / 022- 49098960Follow Us On :
Twitter https : https://t.co/ZcOoV7QVzP
Instagram https : https://t.co/3Y7EDUbmKk
Threads : https://t.co/4ikgiV1kIk… pic.twitter.com/rZIcueSHX7
— IBJA (@IBJA1919) October 13, 2023
MCX पर दिसंबर वायदा के लिए सोना हुआ 1250 रुपये से भी ज्यादा महंगा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना दिसंबर वायदा 1274 रुपये या 2.20 फीसदी की उछाल के साथ 59192 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंचकर बंद हुआ है. सोना के ये दाम 24 कैरेट शुद्धता वाले हैं.
MCX पर दिसंबर वायदा के लिए चांदी करीब 2000 रुपये चढ़ी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी दिसंबर वायदा में आज 1950 रुपये या 2.82 फीसदी की उछाल के साथ 71024 रुपये प्रति किलो की दर पर सिल्वर रेट क्लोज हुए हैं.
ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर बेतहाशा चढ़े
गोल्ड के रेट चढ़े
ग्लोबल बाजार में गोल्ड के दाम 1932.65 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है और इसमें 2.58 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सिल्वर के रेट चढ़े
सिल्वर के ग्लोबल रेट देखें तो यूएस मार्केट में चांदी आज 22.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है जिसके दम पर इसमें 3.68 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link