Daily Khabar :
अहिरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत गीताली ककर्तगत्ता नाके के क्षेत्र में अवैध ढाबे पर खुलेआम दारू गांजा अवैध नशे की समान खुलेआम बिक्री आए दिन क्षेत्र में मार पीट झगड़ा एवं अवैध धंधे के कारण क्षेत्र में माहौल खराब होने की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गोपाल कविराज के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक को तकरार दिया गया गोपाल कविराज का कहना है कक्कड़ गट्टा नाके पर सभी ढाबों पर अवैध धंधे बेधड़क शुरू है आए दिन ट्रक ड्राइवर के द्वारा एक्सीडेंट होना कोई आम बात नहीं सभी डाबो पर अवैध गांजा दारु खुलेआम बिक्री होने के कारण ड्राइवर का नशा करना और क्षेत्र में बच्चे बुरे से लेकर नौजवानों को नशे की आधी बना सभी ढाबों में बिक्री के कारण हो रही है आए दिन ट्रैकों के निमंत्रण ड्राइवर के हाथों से छुटने के कारण दुर्घटना हो रही है नाके के सड़क पर शाम के बाद अकेले में गुजराणा डर का महल हो गया करण ढाबों पर अवैध धंधे खुलेआम हो रही है आए दिन पुलिस पर शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती गोपाल कविराज के कहनी के मुताबिक अहिरी पुलिस स्टेशन में सभी पुराने स्टाफ बदलकर सभी नए कर्मठ अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिस कारण क्षेत्र में उम्मीद जगी है कि अब नाका क्षेत्र में अवैध धंधे बंद जरूर होगी !
गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास