Daily Khabar :
अल्लापल्ली राष्ट्रीय मार्ग ककरघट्टा नाके पर ढाबे पर ट्रैकों के आवाजाही बाधित होने की बारंबार खबर के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होना ढाबों पर ड्राइवर को खाना कम नशा की समान बिक्री में ज्यादा व्यस्त नाका क्षेत्र में. खुलेआम दारूबिक्री ,नाका क्षेत्र में जिले के ऑल इंडिया राहुल प्रियंका गांधी फॉर्म के जिला अध्यक्ष गोपाल कविराज के द्वारा बारंबार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई होने की उम्मीद जगी ढाबों के सामने रास्ते के दोनों ओर ट्रको कि जमावड़ा के कारण बीच रास्ते पर मोटरसाइकिल ट्रैकों में दुर्घटना होने का कारण बन चुकी है आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटना हो रही है कारण एक ही सड़क के दोनों और अनगिनत ड्राइवर के द्वारा के ट्रैकों का जमावड़ा के कारण बीच सड़क पर बाकी चलने वाली ट्रैकों के द्वारा कम जगह में भी ओवरटेक कर छोटा गाड़ी वाले को जगह न मिलने के कारण ऊपर से रास्ते पर पानी के कारण फिसलन होने के कारण दुर्घटना हो रही है सामाजिक कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गोपाल कविराज के द्वारा इन ढाबों के सामने ट्रैकों के जमावड़ा के कारण हो रही दुर्घटना जल्द रोका जाए सड़क के आवाज आई पर हो रही दुर्घटना के लिए लाइट्स मेटल के सिक्योरिटी एजेंसी को ध्यान आकर्षित करने के लिए गोपाल कविराज के द्वारा बारंबार शिकायत शिकायत पर चर्चा की अधिकारियों से आज 19 अक्टूबर को गोपाल कविराज और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता को साथ लॉयड्स मेटल के सिक्योरिटी एजेंसी के सम्माननीय अधिकारी के साथ भेंट की गई जिसके बाद क्षेत्र के सिक्योरिटी एजेंसी के बड़े अधिकारी बहुत ही होनहार और सभी को साथ लेकर चलने वाले राहुल सिंह जी के द्वारा आश्वासन दिया गया जल्द राष्ट्रीय महामार्ग ककर्तगत्ता नाका क्षेत्र के अलापल्ली रोड किनारो पर किसी भी तरह का गाड़ियों का जमावड़ा नहीं होगी आश्वासन के बाद गोपाल कविराज और क्षेत्र के कार्यकर्ता राहुल सिंह जी पर भरोसा कर आगे में कार्रवाई करने की आश्वासन का बात पर संतुष्टि जाहिर की है क्षेत्र के जनता ने खुशी जहर की सबसे बड़ी बात है अहिरी पुलिस स्टेशन के पुराने सभी स्टाफ को बदलकर नए करमत थानेदार और स्टाफ की नियुक्ति हुई क्षेत्र के जनता नए थानेदार साहब और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अहिरी पुलिस स्टेशन के पुराने ज्यादातर भ्रष्ट अधिकारों की बदली कर नए कर्मठ और ईमानदार अधिकारियों की नियुक्ति की है जनता को अब उम्मीद जगी है लगाम क्षेत्र के अहिरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत बहुत से गौर कारभार करने वालों के ऊपर कार्रवाई होगी ऑल इंडिया राहुल प्रियंका गांधी फॉर्म के जिला अध्यक्ष गोपाल कविराज एवं पारदर्शिता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र विश्वास के द्वारा नए पद नियुक्ति थानेदार साहब से भेंट कर क्षेत्र की गैरकानूनी धंधों की विषय पर चर्चा की है जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है नए थानेदार कर्मठ नेक और ईमानदार साहब मनोज जी के के द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया जल्द कार्रवाई होगी और क्षेत्र में शांति लाई जाएगी कोई भी गौर कानूनी धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा थाना इंचार्ज के आश्वासन के बाद जनता में भी भरोसा जगी है नए अधिकारी के द्वारा कार्रवाई होगी और गौर कानूनी धंधा लगाम लगेगी !
गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास