Daily Khabar :
गीताली गांव के गरीब किसान अशोक विश्वास उनके राष्ट्रीय महामार्ग पर नाके के पास खेत एवं रहने का मकान के सामने धूल मिट्टी के सुरजागर प्रकल्प द्वारा अपनी छिड़काव किया जाता है टैंकरों से परंतु सड़क किनारे बहुत से पानी जमा होने के कारण जानवरों के द्वारा गाय बैलों के द्वारा कल संध्या के बाद बैलों ने पानी पिया किसान का कहना है हमारे हमारे गाय बैल सड़क किनारे जमा जहरीला पानी पीने से मृत्यु हुई जिस कारण उनका लाखों का नुकसान हुआ गरीब किसान का कहना है सड़कों पर कच्चे लोहे के धूल मिट्टी के वजह से पानी में जहरीला होने की आशंका है इसके पीने से उनके पास बैलों की मृत्यु हुई परंतु सुरजागर के सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा मौका चौकसी करने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर अपनी जांच में और पोस्टमार्टम में जहरीला पानी का कारण आता है तो किस को आर्थिक मदद जरूर दी जाएगी किस को आश्वासन देने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी राहुल सिंह जी गरीब किसान को भरोसे दिलाया जांच के बाद सड़क में पानी के कारण मृत्यु हुई होगी तो आपको मुआवजा दिया जाएगा और पोस्टमार्टम से लेकर जानवरों को दफनाने तक पूरी जिम्मेदारी हमारी है राहुल सिंह जी के अच्छे बताओ और उनके कर्मठ कामों के वैसे क्षेत्र में सभी लोग उनको तहे दिल से सम्मान करते हैं उनके आश्वासन के बाद किस को राहत मिली उनको भी कहीं ना कहीं बात लगी कि हमारे को जांच के बाद मुआवजा मिलेगा राहुल सिंह जी के भरोसे के बाद किसान शांत हुआ आगे की जांच होने के बाद मालूम पड़ेगा जानवर की मृत्यु कैसे हुई !
गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास