Spread the love

[ad_1]

Bigg Boss 17 Episode Day 5: बिग बॉस सीजन 17 को शुरू हुए करीब 1 हफ्ता होने वाला है. ऐसे में पहले दिन से ही इस घर में कंटेस्टेंट की लड़ाई देखने को मिल रही है. शनिवार को बिग बॉस का पहला वीकेंड का वार देखने को मिलेगा. फैंस ये देखने के लिए एक्साइटेड है कि इस बार किसको सलमान खान की डांट सुनने को मिलेगी. 

बिग बॉस के घर में हुआ भयंकर झगड़ा

अंकिता लोखंडे बिग बॉस के घर में खुद को अकेला महसूस कर रही है. पति विक्की जैन से शिकायत करती हुई नजर आईं कि वह उनको टाइम नही दे रहे हैं. इसके अलावा शो में शांत स्वभाव के रहने वाले नील भट्ट का भी गुस्सा फूट गया है. उनके इस गुस्से का कारण बने हैं अंकिता लोखंड़े के पति विक्की जैन. दोनों की हुई इस लड़ाई को देखकर फैंस भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं. 

टीवी की पॉपुलर बहू अंकिता लोखंडे का फूटा गुस्सा

जहां एक तरफ बिग बॉस हाउस में रिश्ते बन रहे हैं तो वहीं, कई रिश्तों में खटास भी पैदा हो रही हैं. पांचवे दिन ही टीवी की पॉपुलर बहू अंकिता लोखंडे का गुस्सा फूट पड़ा है. अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच तगड़ा- झगड़ा हुआ. दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई. इस बीच अंकिता का पारा तब और हाई हो जाता है जब खानजादी कहती है कि-“मैं तुम्हारी तरह सीरियल नहीं करती”. 

 

खानजादी ने बोल दी ये बात

इसके बाद अंकिता उन पर चढ़ जाती हैं और कहती हैं कि, तुम्हारी तरह सीरियल नहीं करती से तेरा क्या मतलब है.  तू टेलीविजन पर ही है भूल मत….’ जिसके बाद खानजादी कहती हैं कि मैं ये कह रही हूं कि मैं सीरियल नहीं कर सकती हूं. हालांकि, अंकिता इस बात पर काफी ज्यादा भड़क चुकी हैं. इस दौरान सोनिया बंसन खानजादी को संभालती नजर आईं वहीं, अंकिता इस दौरान अकेले ही अपनी लड़ाई लड़ती दिखीं. 

विक्की जैन के लिए अंकिता की पजेसिवनेस कहीं रिश्ते में ना ले आए दरार!

पांचवे दिन भी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच लड़ाई हो गई. इन दोनों की लड़ाई नाश्ते पर होती है. विक्की, बीवी के लिए पोहा बना रहे थे और तभी  दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है. अंकिता लोखंडे पति से नाराज हो गईं कि वह उन्हें अटेंशन नहीं दे रहे. इसके बाद विक्की अंकिता को समझाते हैं कि ऐसा कुछ भी नही है.

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान इस कंटेस्टेंट की लगाएंगे क्लास! बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड का वार में किसका कटेगा पत्ता?

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *