Spread the love

गडचिरोली =राष्ट्रीय सह-संयोजक आत्मनिर्भर गांधीग्राम प्रकोष्ठ महात्मा गांधीअंतरराष्ट्रीयविचार मंच ज्ञानेंद्र विश्वास

Daily Khabar :

अहेरी आलापल्ली, अहेरी महागाव, अहेरी खमनचेरू, आलापल्ली आष्टी रोड इस वर्ष बनेगा या नहीं यह सवाल जनता ने किया है. पिछले कही सालो से सिर्फ जनता कों आश्वासन देना यह राज नेता ने अपना धंदा बनाया है. चुनाव आते ही विकास कामोकी ओढ लग जाती है. एखादा काम जिल्हा परिषद का है या सार्वजनिक बांधकाम विभागात का काम हो या pmgsy का हो या ग्रामपंचाय का काम हो जोभी नेता चुनकर आये तब तक कुछ नहीं करता पर जो काम पिछले 20 साल पहिले मंजूर हो चुके हो या काम हो चुके हो ऊस काम का मात्र श्रेय मात्र जरूर लेते है. आलापल्ली के बस स्टाप का जब उदघाटन ना मंत्री महोदय ने किया तो आजी मंत्री ने जाकर अपना बेनर लटका दिया जनता हसणे लगी. जनता कों पता है किसने यह कार्य किया फिर भी शो करणा अपने कार्यकर्ता से न रहा गया. जनता कों सब पता है कोण कितना काम करता है. अहेरी में ना. मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने सर्व प्रथम सुद्ध पिनेके पाणी की वेवस्था की यह है काम. स्वर्गीय आबा आर आर पाटील ने गुडम के ब्रिज का प्रस्ताव बनाया तथा सिरोंचा कालेश्वर का ब्रिज बनाने में सिहं का वाटा है. खसादार अशोक नेते ने अहेरी, एटापल्ली, भमरागड, सिरोंचा तहसील में pmgsy, cmgsy के हजार करोड रुपये से भी ज्यादा के ग्रामीण में रास्ते बनवाये. रेल्वे गडचिरोली जिल्हे में लानेके लिए बार बार संसद में गुहार लागते है वे आज खा.अशोक नेते ने कार्य पूर्ण करणे में जुटे है. खा. अशोक नेते का जो जनसपंर्क है शायद किसी नेता का हो. विकास पुरुष के नाम जाणा जाता है.2 बार आमदार,2 बार खासदार की जीत हासील करणे वाला जिल्हे का पहिला नेता है गडचिरोली चिमूर लोकसभा क्षेत्रमें आज भी अशोक नेते की विजय की चर्चा सुरु है. सर्व धर्म सम्भाव का एक मेव नेता एसी खा. अशोक नेते की पहचान है. गडचिरोली जिल्हे के हर गाव की हर कार्यकर्ता की खा. अशोक नेते जाण है अग्ली बार bjp से खासदार की माला अशोक नेते के गले में होनेकी बात जनता में चर्चा है. अहेरी विधानसभा में brs की गुंज सुरु है. अहेरी, एटापल्ली, भामरागड, सिरोंचा. मुलचेरा में brs पीकप पकड रहा है. आलापल्ली के चौक में brs के उमेदवार दीपक दादा आत्रम की बाते जनता करती है की मिठी बोली. काम करनेका तरीखा . घर में कोही कार्यकर्ता आये तो स्वागत करणे का तरीखा. चाय. पाणी से स्वागत यह एक और नेक नेता होनेकी चर्चा होती है. पद पर न होनेके बावजुद भी जनता से मेल मिलाफ. जनता की हर सुख दुःख में रहने की पुरी कोशिश करणे वाला जो कोही नेता है वह है माजी आमदार दीपक दादा आत्राम. और भी नेता लोग है पर ना टाइम है ना टेबल है. सुभा का वक्त देना रात कों मिलना ये से भी नेता विधानसभा में मिलते है. जनता नाराजी वेक्त करती है और चली जाती है. अब जनता किस उमेदवार कों पसंद करती है यह जनता जनर्धन है जनता राजा है.यह चर्चा अहेरी विधानसभा में सुरु है.

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *