Spread the love

[ad_1]

MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपनी झोली में क्या-क्या है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग से साझा कर रहे हैं. सूबे की सत्ता में फिर से सीएम बनने के सपने देखने वाले कमलनाथ ने भी हलफनामा दाखिल कर दिया है. इस हलफनामे में कमलनाथ ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसकी मानें तो कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता 71 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.

वहीं कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ की कुल संपत्ति 62 करोड़ 52 लाख से ज्यादा की है. यानी अगर दोनों कि संपत्ति मिला दी जाए तो पति-पत्नी 1 अरब 34 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक कमलनाथ के पास नकदी सिर्फ 3 लाख 30 हजार 850 की ही है. वहीं उनके नाम पर तीन गाड़ियां हैं. इनमें दो एंबेस्डर और एक सफारी शामिल है. कमलनाथ की 1 करोड़ 99 लाख की तीन एफडी भी हैं. इनके अलावा उनके पास तीन बैंक खातों में 46 लाख रुपए और साढ़े 16 लाख से ज्यादा के गहने भी हैं.

कमलनाथ की पत्नी भी करोड़पति

कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ की बात करें तो उनके पास नकद 30 हजार रुपए ही है, लेकिन उनके नाम अचल संपत्ति लगभग 46 करोड़ रुपए की है. इसमें टर्म डिपोजिट, रिकरिंग डिपोजिट, एफडी के अलावा 3 करोड़ 33 लाख रुपए से ज्यादा के सोने और हीरे के जवाहरात शामिल हैं. कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ के नाम साढ़े 16 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति भी है.

कहां से होती है कमलनाथ की कमाई?

कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ ने चुनावी हलफनामे में अपनी आय के मुख्य स्त्रोत उनकी सैलरी और बैंक में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज को बताया है. उन्हें कृषि से भी आय होती है. हलफनामे में कमलनाथ ने बताया है कि वो एक विधायक हैं और ऐसे में उन्हें वेतन के साथ-साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं.

Watch: बुरहानपुर पर चढ़ा गजब चुनावी रंग, गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *