[ad_1]
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सोमवार (30 अक्टूबर) को फैसला आने वाला है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में इस साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. अब सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा.
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों की तरफ से दर्ज मामलों में जमानत मांगी है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि मनीष सिसोदिया प्रभावी शख्स हैं. जमानत मिलने पर वह केस को प्रभावित कर सकते हैं. मनीष सिसोदिया को इस साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा ईडी ने धन शोधन मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया, जिसके बाद से सिसोदिया जेल में हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर 17 अक्टूबर को मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. मनीष सिसोदिया के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि जांच एजेंसी के पास इस पूरे प्रकरण में सिसोदिया से सीधे जुड़ा कोई सबूत नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
[ad_2]
Source link