Spread the love

[ad_1]

Sugandha Mishra Baby Shower: स्टैंडअप-कॉमेडियन जोड़ी सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दरअसल कपल के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. फिलहाल सुगंधा और संकेत प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच कपल ने हाल ही में मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक मजेदार बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की थी. कपल ने अब इस सेरेमनी की कईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सुगंध मिश्रा की हुई महाराष्ट्रीयन गोद भराई
सुगंधा मिश्रा ने अपने पति डॉ. संकेत भोसले के साथ एक कोलैबोरेटिव पोस्ट में अपनी महाराष्ट्रीयन बेबी शॉवर पार्टी की झलक शेयर की है. तस्वीरों में कपल को एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है. बेबी शॉवर के दौरान सुगंधा मिश्रा और उनके पति डॉ संकेत तमाम रिती रिवाज भी निभाते देखे गए. फंक्शन के लिए में सुगंधा चौड़े ऑरेंज बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की ट्रेडिशन साड़ी पहनी थी जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को कस्टमाइज्ड फ्लोरल ज्वैलरी और सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था. वहीं  संकेत ने पीच कलर का कुर्ता-पायजामा और ऑरेंज कलर की नेहरू जैकेट पहनी थी.

 


सुगंधा मिश्रा गोद भराई में खेले गए मजेदार गेम
सुगंधा मिश्रा की गोदभराई महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से हुई थी. इस दौरान कपल ने बर्फी-पेड़ा, ओटी-भरन और धनुष बाण जैसी कईं रस्में कीं. बेबी शॉवर पार्टी के दौरान मॉम टू बी सुगंधा और डैड टू बी संकेत ने डायपर बदलने जैसे कुछ मजेदार गेम भी खेले गए. वहीं बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयj करते हुए सुगंधा और संकेत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ हमारे नन्हे-मुन्ने के आने का जश्न मनाते हुए..हमारी गोद भराई महाराष्ट्रीयन पारंपरिक तरीके (दोहले जेवन) के साथ सभी रीति-रिवाजों के साथ की गईं. ओटी भरना, पूजा और मजेदार अनुष्ठान जैसे बर्फी पेड़ा रसम, सभी मेहमानों द्वारा नाम सुझाव, धनुष और तीर (तीर कमान),केक काटना, डायपर चेंजिंग जैसे मजेदार गेम भी हुए. हमें एक स्पेशल सॉन्ग पर परफॉर्म करना बहुत पसंद आया जो स्पेशली हमने हमारे नन्हें बच्चे के लिए बनाया गया था. सुगंधा ने लिखा था और कंपोज किया था और हम दोनों ने इसे गाया था.(हम जल्द ही इसे शेयर करेंगे)”

अपनी पोस्ट में कपल ने आगे लिखा, “ इतने सारे अमेजिंग लोगों से प्यार पाकर अभिभूत और धन्य महसूस कर रहे हैं.हमेशा की तरह प्यार और आशीर्वाद देने के लिए सभी को थैंक्यू.”

सुगंधा और संकेत ने साल 2021 में की थी शादी
बता दें कि सुगंधा और संकेत ने 28 अप्रैल, 2021 को सात फेरे लेकर शादी की थी. 15 अक्टूबर  2023 को कपल ने अनाउंस किया कि उनके घर में जल्द ही नन्हे-मुन्ने की किलारी गूंजने वाली है. तब से ये कपल अपनी प्रेग्नेंसी डायरी से सोशल मीडिया पर झलक शेयर कर रहा है. हाल ही में सुगंधा और संकेत ने समुंद्र किनारे से एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी जिसमें सुगंधा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें: –Tejas Box Office Collection Day 3: संडे को भी बॉक्स ऑफिस पर ‘तेजस’ नहीं कर पाई कमाई, Kangana की फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन जान पकड़ लेगें माथा

 



[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *