[ad_1]
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागफनी की शिव विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे सिपाही ने सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा था जो विवाद की वजह बना।
सिपाही अजीत
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र की शिव विहार कॉलोनी में बुधवार रात करीब 11 बजे सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह के गनर अजीत कुमार ने सर्विस रायफल एके 47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विवाद की वजह मायके में रह रही पत्नी का करवा चौथ का व्रत न रखना था।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने उसने ठोड़ी के पास रायफल का नाल रखकर ट्रिगर दबा दिया। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस और जांच पड़ताल की। सिपाही की आत्महत्या की सूचना मिलने पर परिजन भी आ गए।
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के मोघपुर निवासी पवन कुमार हेड कांस्टेबल हैं। उनकी तैनाती इन दिनों हापुड़ जनपद में चल रही है। पवन कुमार ने बताया कि उनका बेटा अजीत कुमार 2019 बैच का सिपाही था। दूसरा बेटा अनुज कुमार गाजियाबाद में लेखपाल के पद पर तैनात है। अजीत कुमार भी पहले गाजियाबाद में ही तैनात था। सात माह पहले ही वह मुरादाबाद ट्रांसफर पर मुरादाबाद आया था।
[ad_2]
Source link