Spread the love

[ad_1]

कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में हैं। 27 अक्तूबर को रिलीज हुई कंगना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। ‘तेजस’ को खास सफलता न मिलने के चलते अपने मन को शांत करने के लिए कंगना द्वारिकाधीश गईं हैं। कंगना ने हाल ही में इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री गहरी सोच में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। 

द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंचीं कंगना

कंगना रणौत का मन फिल्म ‘तेजस’ के फ्लॉप होने के बाद काफी व्याकुल हो गया है। इस बात का अंदाजा अभिनेत्री की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में भी मन शांत न होने की बात लिखी है। कंगना हाल ही में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए उनकी नगरी द्वारिकाधीश पहुंचीं,  जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की हैं। 

Koffee With Karan 8: सनी देओल के बेटे राजवीर ने किया मजेदार खुलासा, कहा- पिता की इस बात से डर गए थे दोनों भाई

साड़ी में बेहद क्लासी लगीं कंगना

अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वह भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करके उनका आशीर्वाद ले रही हैं। इन तस्वीरों में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक बार फिर साड़ी में कंगना रणौत का क्लासी लुक देखने को मिला है। भगवान कृष्ण के दर्शन के बाद कंगना ने किश्ती की सैर की। इस दौरान वह काफी गहरी सोच में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं।  

पिता संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं ये हसीनाएं

तस्वीरें साझा कर लिखा ये कैप्शन

कंगना ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना हरे कृष्णा।’

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *