Spread the love

Daily Khabar :

मल्चरा पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत शांतिगराम कार्यालय में पिछले 50 साल से माजी सरपंच एवं मौजूदा ग्राम पंचायत सदस्य आदित्य जोडू नाथ घरामी उनके पूरे परिवार पक्के मकान में रहते हुए भी उनके कच्चा मकान दिखाया गया अखिल सरकार का लाभ लेने के लिए इस तरीके से बोगस कम शांतिगराम ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा सरपंच के द्वारा अनेकों वर्षों से किया जा रहा है ग्राम पंचायत शांतिगराम अंतर्गत कंचनपुर गीताली शांतिगराम में कुछ मौजूदा सदस्य के पक्के मकान होते हुए भी उनके परिवार के और भी लोगों के पक्के मकान का कच्चा मकान ऑनलाइन रजिस्टर दिखाया गया और मौजूदा ग्राम पंचायत के रजिस्टर पर भी कच्चा मकान लोन किया गया आखिर कब तक ग्राम पंचायत शांतिगराम इस तरह का बोगस काम करते रहेंगे शासन का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ सरकारी होने का लाभ लेने के लिए इस तरीके का बोगस पाक के मकान धारक को कच्चा मकान धारक दिखाया गया ग्राम पंचायत के कार्य में यही तक नहीं रुकी अनगिनत लोगों को जो प्रधानमंत्री आवास का पात्र नहीं उनको भी पत्र दिखाया गया ग्राम पंचायत शांतिगराम ग्राम सचिव एवं सरपंच को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी पक्के मकान धारक के कच्चा मकान का लोन हटाया नहीं गया क्योंकि उन्हें जानबूझकर शासन का सभी लाभों का फायदा देने का प्रोपेगेंडा शुरू है ग्राम पंचायत के कार्यालय में यही नहीं रुकी कौशल योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन का प्रशिक्षण के नाम पर लाखों रुपए लूट गया जबकि असल में किसी भी प्रकार का कौशल योजना का कोई भी प्रशिक्षण शांतिगराम ग्राम पंचायत अंतर्गत दिया ही नहीं गया एक भी लाभार्थियों दिख नहीं सकते कि उन्होंने कौशल योजना के तहत उसको प्रशिक्षण दिया गया नाली बंद कम से लेकर गटरनाली बंद कम यहां तक की मुरुम डालने की जो ग्राम पंचायत के सड़कों को गड्ढा भरा जाता है उसमें भी बहुत बड़े घोटाला है आज तक किसी भी शासन के मौसम विभाग के यहां रॉयल्टी भारत ही नहीं गया और लाखों का मर्म हर वर्ष ग्राम पंचायत के खड्ड में डालकर शासन का दिशा भूलकर ठगी किया गया आखिर माजी सरपंच से लेकर मौजूदा सरपंच सचिव कब तक शासन का दिशा भूलकर ठगी करती रहेगी शौचालय स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत शौचालय में महा घोटाला किया गया ग्राम पंचायत सदस्य के घर पर तीन-तीन शौचालय कल चेक राशि दिया गया परंतु उनके घर पर एक ही शौचालय है वह भी 30 साल पुराना जबकि शासन को दिखाया गया कि इनका नया शौचालय बनाया गया और तीन-तीन चेक दिया गया सरपंच के द्वारा और उनके सदस्य के द्वारा जानबूझकर शासन को ठेंगा दिखाते हुए ठोकी किया जा रहा है कई लोगों ने तो शौचालय बनाया ही नहीं और उनको शौचालय का चेक दिया गया आखिर कब तक ग्राम पंचायत शांतिगराम शासन का ठगी करती रहेगी? पिताजी घाट के मुताबिक ग्राम पंचायत शांतिगराम के द्वारा 2022 में बिना सीसी रोड बनाएं तकरीबन 10 लाख की गवर्न किया गया ना ग्राम पंचायत में वर्क आर्डर मौजूद है न ऐस्टीमेट ना कोई भी बिल परंतु लिखित तकरार करने के बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति कार्यालय तक केवल घोटाले बस सरपंच सचिव को हर संभव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है !

गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *