[ad_1]
Telangana Congress Candidate List: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार (9 नवंबर) को पांच उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी.
पार्टी ने पटानचेरु से मौजूदा विधायक एन मधु मुदिराज की जगह कट्टा श्रीनिवास गौड़ को टिकट दिया है. चारमीनार से मोहम्मद मुजीबल्ला शरीफ को चुनावी मैदान में उतारा है.
इसके अलावा मीरयालागुडा से बथुला लक्ष्मण रेड्डी, सूर्यापेट से राम रेड्डी दामोदर रेड्डी और तुंगातुरती से मंदुला सैमुअल को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने इसी के साथ तेलंगाना की 118 सीटों में पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. उसने एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है.
तीसरी लिस्ट में इन्हें मिला था टिकट
कांग्रेस ने इससे पहले सोमवार (7 नवंबर) को तीसरी लिस्ट जारी की थी. तीसरी लिस्ट में तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.
रेवंत रेड्डी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें पहले कोडांगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया था. बोथ-एसटी सीट से अब वान्नेला अशोक की जगह आदि गजेंद्र चुनाव लड़ेंगे, वानापर्थी सीट से जी चिन्ना रेड्डी की जगह तुड़ी मेघा रेड्डी को मैदान में उतारा गया है.
पिछले चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थी?
तेलंगाना के 2018 के विधानसभा चुनाव में केसीआर (KCR) की टीआरएस (मौजूदा भारत राष्ट्र समिति) ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थी. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) को सात सीटें मिली थी.
बता दें कि राज्य की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को वोटिंग है. वहीं वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. इसी दिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आएगा.
ये भी पढ़ें- CM केसीआर, उनके बेटे केटीआर और भतीजे ने दाखिल किया नामांकन, 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं BRS चीफ
[ad_2]
Source link