Spread the love

[ad_1]

Motihari News: मोतिहारी के पखनहिया गांव में गुरुवार को आग लगने से करीब दो दर्जन लोग पूरी तरह से झुलस गए है. इस घटना से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया है. मामला मोतिहारी के पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया गांव की है जहां रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद लगी आग में लोगों के झुलसने की खबर है.

बताया जा रहा है कि पखनहिया के वार्ड नम्बर 2 में स्थित अच्छे लाल साह के आवासीय घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया गया. फिर कुछ देर बाद सिलेंडर को वापस घर में लेजाकर गैस जलाया गया जिससे आग लग गई. आग पूरे घर में फैल गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ.

आग की चपेट में आए 30 लोग

बता दें, आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों रक्सौल इलाज के लिए ले जाया गया. थोड़ी देर बाद कुछ लोगों को बेतिया के जीएमसीएच भेजा गया तो वहीं कुछ लोगों को रक्सौल डंकन अस्पताल रेफर किया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. पलनवा पुलिस के सहयोग से रक्सौल, रामगढ़वा के साथ ही बेतिया GMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

राहत कार्य में जुटी पुलिस

पलनवा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर राहत कार्य चला रही है. घायलों में अच्छेलाल साह, रंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, काजल कुमारी, साक्षी कुमारी, जगमति देवी, व्यास कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, राहुल कुमार, जोधा प्रसाद, लालू कुमार, संजू कुमार, मंजू प्रसाद, प्रदीप कुमार, पिंटू कुमार, कन्हैया कुमत, दीपक कुमार आदि शामिल है.

बता दें कि अच्छेलाल साह के घर में गैस सिलेंडर रिसाव से आग लगी थी, जिसमें अच्छेलाल की पत्नी और उनकी बहू झुलसी हैं. वहीं बाकी लोग उन्हें बचाने की कोशिश में आग के चपेट में आ गए. वहीं पड़ोस के एक ही घर में चार लोग झुलसे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: गोपालगंज में प्रेमिका ने खोला हत्या का राज, पुलिस को बताई प्रेमी के मर्डर करने की वजह

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *