Daily Khabar :
मुलचेरा के बंदूकपल्ली निवासी आनंदराव वसंत मदावी गरीब किसान के १० तारिक को तकरीबन ४ बजे वाघ के द्वारा शिकार हवा। परंतु किशन के द्वारा लेखी तकरार लेने से इनकार किया गया ।मुलचेरा वन अधिकारी के द्वारा ।वन अधिकारी के द्वारा मौका चौकसी कर केवल अपने मोब में वाघ के पंजे का निशान लिया गया। लेकिन गरीब किसान के लेखी अर्ज लेने से साफ इंकार करना कही ना कही वन विभाग की लापरवाही देखा जा सकता हैं।गरीब किसान को साफ साफ कहना को वाघ के हमले में कोई मुवायेजा नही मिलेगा। तुम्हारी कोई शिकायत सुनने के लिए हमारे पास समय नहीं हैं। आखिर वन अधिकारी के कोई कर्मचारी पर हमला होता तो क्या यही बात करते आरएफओ? आखिर गरीब किसान आनंदराव मरावी को नुकसान भरपाई क्यों देना नही चाहते वन अधिकारी? आखिर गरीब के साथ ही अन्याय क्यों? वन विभाग केवल जंगल से रेती तस्कर के हमदर्द हैं? को रात दिन खुलेआम वन जमीन जंगल से बालू को तस्करी में लिफ्ट हैं। कब मिलेगी आखिर बंदूकपल्ल्ली निवासी आनंदराव मरावी को? जानता में भारी रोष व्याप्त किया जा रहा हैं।आखिर वन विभाग कौनसा खेल खेल रहा हैं गरीब के साथ?
गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र बिस्वास ब्यूरो चिप