[ad_1]
Virat Kohli Flying Kiss To Anushka: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक है. इस तरह विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने शतक बनाने के बाद स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया, जिसके जवाब में अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली फ्लाइंग किस दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, विराट कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट कोहली को टिम साउथी ने आउट किया.
Virat Kohli after scoring 50th ODI century against New Zealand in World Cup Semi finals at Wankhede, Mumbai then bowing infront his idol Sachin Tendulkar (surpassing him) & blowing kiss to his love Anushka Sharma!
Fairytale scenes from King Kohli! 🥹#ViratKohli𓃵 #INDvsNZ pic.twitter.com/EK1Pv7ZrqU
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) November 15, 2023
King Kohli celebration 🔥
Anushka Sharma priceless reaction 🥹#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #WorldCup2023 #SachinTendulkar pic.twitter.com/nJiqRaym3T
— fairy tales (@virat_kohli_3) November 15, 2023
विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े. रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल 65 गेंदों पर 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक बनाया. श्रेयस अय्यर ने महज 67 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link