Spread the love

[ad_1]

Jyotiraditya Scindia Interview: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के गद्दार कहने वाले बयान, अन्य पिछड़ा वर्ग  और विपक्षी गठबंधन इंडिया का जिक्र करते हुए कई मुद्दों को लेकर बात की. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के गद्दार वाली टिप्पणी पर कहा कि कहा, ”मैंने इसका जवाब दे दिया है. जिस टॉल लीडर की बात आप कर रहे हैं, वो यूपी की 80 में से सिर्फ एक लोकसभा सीट जीत पाईं. सीधा वो महासचिव बन गई. मेरे पिता ने जिस पार्टी की 30 साल सेवा की उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है. इस पार्टी की सेवा करते हुए मेरे पिता कि मौत हुई, मैं ये कहूं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.”

सिंधिया ने ओबीसी के सवाल पर कहा कि  ये वो ही पार्टी (कांग्रेस) है जिसने कि मंडल कमीशन का विरोध किया. ये मध्य प्रदेश चुनाव में साफ हो गया. कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल समाजवादी पार्टी को सीट नहीं दी. ये क्या पिछड़ो का सम्मान है? अखिलेश यादव हमारे साथ नहीं है, लेकिन उनके पिता मुलायम सिंह यादव ओबीसी नेता थे. पिछड़े वर्ग के एक सम्मानित नेता अखिलेश यादव की भी ये लोग बेइज्जती करते हैं. कमलनाथ सवाल करने पर कहते हैं कि छोड़ो अखिलेश और वखिलेश को.

सिंधिया ने सीएम बनने के सवाल को लेकर कहा कि मैं न 2013 में मुख्यमंत्री बनने की रेस में था, ना ही 2018 में था और ना ही अब हूं.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?
प्रियंका गांधी ने बुधवार (15 नवंबर) को कहा,‘‘ क्या आप सिंधिया जी को जानते हैं? हमने उत्तर प्रदेश में एक साथ काम किया. हम यूपी के लोग अपनी शिकायत या गुस्सा व्यक्त कर देते हैं. हम सब कुछ बाहर निकाल देते हैं..हमें महाराज बोलने की आदत नहीं है. ’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘क्या है कि वो कद में थोड़े छोटे पड़ गए लेकिन अहंकार में तो भई, वाह भई वाह!’’

आगे उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुतों ने किया है लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है. आपकी पीठ में छुरा घोंपा है. बनी-बनाई सरकार को गिरा दिया और वो सरकार आपकी थी, आपने वोट दिया था उसके लिए.’’

 

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *