
Daily Khabar :
मुलचेरा पंचायत समिति अंर्तगत शांतिग्राम ग्राम पंचायत कार्यालय में २०२० से लेकर २०२२ काल में बिना काम करे ही शासन का दिशाभूल कर बोगस काम के नाम पर लाखों रुपए खर्च दिखाकर चेक के माध्यम से अपने सुभचिंतक के नाम चेक से रक्कम की अफरातफरी किया गया|| सरपंच एवं माझी सरपंच सचिव के द्वारा बोगस कैश बुक बनाकर बोगस काम के नाम चेक दिया गया। वरमबर लिखित शिकायत के बावजूद मुख्यकार्यकारी अधिकारी के द्वारा बीडीओ को जांच के आदेश देने के बाद भी बीडीओ के द्वारा अफरातफरी सरपंच सचिव पर कोई कारवाही करते दिखाई नही दे रही हैं। जानबूझकर बोगस करभर शासन का दिशभूल करने वाले सरपंच सचिव को हरसंभव बचाने को तीमारदारी करे जाने की बात को नकारा नहीं जा सकता। आखिर ग्राम पंचायत शांतिग्राम के घोटाला की शिकायत के बाद कारवाही क्यों नही की जाती? ग्राम पंचायत कार्यालय के द्वारा माहिती के तहत कार्यालय के बनावटी कैश बुक आखिर क्यों दी गई? बनावटी कैश में राजकुमार नामक श्यामल अचार्ज के नाम ही २०२० से लेकर २०२२ तक अनगिनत सीसी रोड के नाम चेक कैसे दिया गया? आखिर २०२० से लेकर २०२२ तक इन लोगो ने जिंतनी भी सीसी रोड बनाई उन सभी के वर्क ऑर्डर,सीसी रिपोर्ट ,एस्टीमेंट, एमबी ,क्यों नही हैं ग्राम पंचायत कार्यालय शांतिग्राम में? आखिर मौजूदा सरपंच सचिव बीडीओ प्रशासन से क्या छुपाना चाह रही हैं? आखिर ग्राम पंचायत कार्यालय के विपक्ष क्यों मौन हैं? प्रशासन के अधिकारी अपने अधिकारी के चोरी अफरातफरी छुपाना चाहती हैं मान सकते हैं। परंतु विपक्ष क्यों चुप रहकर घोटाला बाज को बचा रही हैं?


गड़चिरोली से ब्यूरो चिप ज्ञानेंद्र बिस्वास