Spread the love

।। आमगांव में गांधी विचार व दर्शन संगोष्ठी संपन्न ।।

Daily Khabar :

आमगांव / गोंदिया : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार की मुख्य उपस्थिति में गांधी विचार व दर्शन संगोष्ठी संपन्न।
कल आमगांव गांधी चौक में सोनी ज्वेलर्स के संचालक श्री संपत सोनी की अध्यक्षता में गांधी विचार व दर्शन संगोष्ठी आयोजन संपन्न सोत्साह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने उपस्थितों को बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार कार्य व दर्शन भारत देश में ही नहीं अपितु पुरी दुनिया में देश, काल व परिस्थिति में भर समय प्रासंगिक है और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेगा। गांधी जी के विचार ही भारत देश को पुर्णरूपेण समृद्ध व शक्तिशाली बनाएगा। बस हर व्यक्ति व नागरिक ने स्वयं व दुसरों से सत्य आचरण करते हुए प्रत्येक सामने वाले से सत्याग्रह करने के साथ ही सभी प्रकार के नशा, लालच, मोह, हिंसा व क्रोध तथा जात-पात एवं धर्मांधता से बचने की आवश्यकता पर बल दिया।


इस अवसर पर विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार द्वारा गणमान्यजनों की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में फुल माला अर्पण कर नमन किया गया।
गांधी चौक संगोष्ठी में प्रमुख रूप से संतोष दुबे, इशुलाल भालेकर, शंभू प्रसाद अग्रिका, प्रशांत गायधने, गणेश रामटेके, रितेश चुटे, नरेंद्र बोहरे, राजकुमार खेतान, उपाशराव शेंडे़ इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संगोष्ठी पश्चात हर मन में गांधी हो हर घर में गांधी हो, मैं भी गांधी तुम भी गांधी इत्यादि नारों व घोषवाक्य सामुहिक बोला गया।

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *