Spread the love

अये कलाकार तुम्हारे हाल पे रोना आया, इंडस्ट्री ये नाम दिमाग में आते ही एक मांचित्र दिमाग में बनता है की लाखो करोड़ो का टर्न ओवर के साथ लोगों को पेट की आग बुझाने में अहम रोल अदा करता है पर फिल्म इंडस्ट्री फिल्म नगरी का नाम ही है न उनको इंडस्ट्री का मान्यता मिली है न अधिकार उपर से सभी संस्था ग़रीब कलाकारों का शोषण करने में कोई कमी नही छोड़ता और संस्था को एक व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल करता है, मुख्य रूप से फिल्म निर्देशक संस्था संस्था ग़रीब सह सहायक निर्देशक और निर्देशक जो कोरोना के कारण पूरी तरह से घर में बैठ गए और कर्जा लेकर परिवार का पेट पाला उन सब पे संस्था का दवाव डालकर फीस भरने के लिए कहा गया और जिन्होंने आर्थिक तंगी के कारण फीस नही भर सके उनको संस्था से बाहर कर दिया, अब सुनने में ये आया है की संस्था के नजयाज़ अध्यक्ष अशोक पंडित और उनके दल के सभी लोग संस्था के पैसा से 2 दुकान खरीद रहे हैं ताकि संस्था में जो लाखों रुपया है उनका इस्तेमाल करके अपना और अपने लोगों का पेट भर सके, इंडस्ट्री के सदस्यों का फीस माफ नही करके उसी पैसे से व्यापार कर रहे हैं जो इंसानियत और लोकतंत्र के खिलाफ है,कोरोना से पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मंदी आ गया था क्योकि कॉर्पोरेट मीडिया कंपनी अपने नोकिले दांतों से डाइरेक्टर और सहायक डाइरेक्टर को गिरफ्त में ले चुका था और उसी बीच कोरोना आया और फिल्मी लोगों के घर भूखमरी आने लगा और अप्रातिक घटना में कुछ निर्देशक इस दुनिया से चले भी गए पर निर्देशक एसोशिएशन ने उन निर्देशकों की कोई मदद नही की, और बाद में सभी निर्देशक को मेल के मार्फत ये सूचना भेजने लगे की आप ने 4 साल से मेंबरशिप नही भरा कुल 5 साल के मिलाकर Rs:6000 रुपये हुए अगर आपने जमा नही किया तो मेंबरशिप खत्म कर दिया जायेगा, जब मेरे कई दोस्तों ने एसोशिएशन से संपर्क किया तो एसोशिएशन ने साफ साफ बोला आप काम करो या नही एसोशिएशन के फीस तो भड़ना ही पड़ेगा, अब वो निर्देशक क्या करे आप ही बताये।। इरफान जामियावाला, निर्देशक, बॉलीवुड,, #filmmaking #director #NewsUpdate #media #castingdirector #actor #modellingworkshop #creative #filmfestival #NSDCINDIA #informationtechnology #ministry #CM #PMModiji #FederalGovernment #Aajtak #writerscommunity #SwachhBharat #ibministry #trademark #actorslifestyle #screenwriter #ftii #jamiamilliaislamiauniversity #filmphotography #newspaper #india

Mohammad Irfan MAHARASHTRA (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *