•सांसद ने जाना कितना प्रतिशत उपभोक्ताओं का हुआ अब तक EKYC,,
• आम नागरिक को किसी प्रकार का समस्या ना हो – सांसद विजय बघेल
दिनांक /04/01/2024
भिलाई / आज दुर्ग लोकसभा के सांसद एवम प्रदेश भाजपा घोषणा पत्र के संयोजक रहे श्री विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रसोई गैस के प्रादेशिक प्रबंधकों से विस्तार से चर्चा किया!
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा अब तक आम उपभोक्ताओं का कितना प्रतिशत E-KYC हुआ है! तथा अगर किसी उपभोक्ता का ईकेवायसी के दौरान अंगूठे के निशान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आँख और चेहरे द्वारा भी व्यक्ति की E-KYC की जा सकती है! किंतु आम आदमी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे! रसोई गैस के संचालकों ने बताया की लगभग 70%उपभोक्ताओं का E-KYC हो गया है!
आगे सांसद श्री बघेल ने कहा की आने वाले दिनों में आम गरीब आदमी के लिये केंद्र सरकार की योजना 500₹ में रसोई गैस मिलेगी! साथ ही यदि कोई नागरिक को नया उज्वला गैस कनेक्शन लेना चाहते जो वह विकसित,भारत विकास यात्रा के माध्यम से एवम अपने नजदीकी गैस एजेंसी में आवेदन कर सकते! साथ ही सांसद जी ने ये भी कहा है की E-KYC के दौरान उपभोक्ता को पीने का पानी , भीड़ होने पर बैठने की व्यवस्था एवम उनको गर्मी ना लगे इसका प्रबंध की जिम्मेदारी आपकी होनी चाहिए एवं मुझे किसी भी तरह की कंप्लेंट ना मिले यह सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर रसोई गैस के तीनों कम्पनियों के संचालक पंकज जी HP, दिलीप मीना BPCL तथा इण्डेन से रुपेश जी उपस्थित थे!