साहसिक शिविर एवं राष्ट्रीय एकता शिविर में कृषि महाविद्यालय, मर्रा के विद्यार्थियों ने प्रतिनिधित्व किया
हिमांचल प्रदेश के नारकंडा (शिमला) में 8 से 17 दिसम्बर तक आयोजित साहिसिक शिविर में संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा, पाटन, दुर्ग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं तृतीय वर्षीय छात्र भागवत प्रसाद चन्द्रा ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। यह साहसिक शिविर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के संगठन व्यवस्था में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व था। उक्त छात्र ने साहसिक शिविर अंतर्गत रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिवर में सफलता पूर्वक भाग लेकर, इंदिरा गांधी विश्विद्यालय की सहभागिता सुनिश्चित की।
इसके साथ ही 02 से 08 जनवरी 2024 तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविघालय, सोमनी, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई के तृतीय वर्षीय स्वयंसेवक छात्रा लीना साहू एवं छात्र अंकित जायसवाल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया उक्त छात्रों ने राष्ट्रीय एकता शिविर अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक परिचर्चा, जागरूकता रैलियों तथा 06 दिवसीय शिविर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ. पी. परगनिहा ने छात्रों के इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए हर्ष की बात है जो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया एवं कृषि महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों ने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के संगठन व्यवस्था तथा एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रहलाद सांगोड़े के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया।