Spread the love

पाटन / इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की संगठन व्यवस्था के अन्तर्गत संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा (पाटन) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम बेलौदी में किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 08 जनवरी को ग्राम पंचायत बेलौदी के सरपंच श्रीमती कविता वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ. पी. परगनिहा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं एन एसएस लक्ष्य गीत से किया गया I
इस दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ओ. पी. परगनिहा द्वारा स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का उनके व्यक्तित्व विकास पर पड़ने वाले प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक ग्रामीण परिवेश में रहकर उनके सादगीपूर्ण जीवन पद्धति से बहुत कुछ सीख सकते है साथ ही खेती के उनके अनुभवों से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। आगे अधिष्ठाता ने अपने वक्तव्य में ग्रामीणों विशेष रूप से युवाओं को “संकल्प विकसित भारत 2047” के विषय में जागरूक कर उन्हें अपने सुझाव देने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. कुरैशी एवं सह प्राध्यापक डॉ. नितिन कुमार तुर्रे ने स्वयं सेवकों को शिविर शुभारम्भ की बधाई देते हुए समाज एवं उनके जीवन में इसके महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि सरपंच महोदया श्रीमती कविता वर्मा द्वारा ग्राम बेलौदी को शिविर के लिए चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें अंतर्गत प्रतिदिन योगाभ्यास, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, देशी खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां, मेंहदी, रंगोली और चित्रकला संबंधी प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किये जाने कि बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय से अधिष्ठाता डॉ. ओ. पी. परगनिहा, सह प्राध्यापक डॉ. ए. कुरैशी एवं डॉ. नितिन कुमार तुर्रे, एनएसएस प्रभारी डॉ सुशीला, सहायक प्राध्यापक डॉ रुथ, सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपिका देवदास, डॉ. प्रशांत, डॉ. झरना, डॉ. अनु एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ ही महाविद्यालय के प्रथम से लेकर चतुर्थ वर्ष के स्वयं सेवक एवं ग्राम बेलौदी के सरपंच श्रीमति कविता वर्मा, श्री रामाधार वर्मा, श्री अवध राम बघेल, ललित यदू एवं गांव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला और डॉ. प्रशांत के द्वारा किया गया I

Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *