Spread the love

पाटन / संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र द्वारा ग्राम बेलौदी में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन 8 जनवरी से 14 जनवरी तक किया गया। सात दिनों तक चली इस शिविर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस दिनांक 8 जनवरी को विशेष शिविर का उद्घाटन ग्राम सरपंच श्रीमती कविता वर्मा के मुख्य अतिथ्य, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ. पी. परगनिहा की अध्यक्षता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशीला एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की उपस्थति में सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा गांव में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रातःकालीन प्रभात फेरी में लोगों को नशामुक्ति, प्लास्टिक मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा विकसित भारत के लिये अपने विचार साझा करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। प्रातः योग के मध्यम से योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु अपील किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा में स्वयं सेवकों के साथ ग्रामीण कृषक सम्मलित हुए जिनको कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में बताया गया। ग्रामीण बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन भी किया गया। प्राथमिक शाला परिसर की सफाई की गई साथ ही बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए हाथ धोने के सही तरीके एवं इसके फायदे के बारे में बताया गया। आयुष्मान अरोग्य मंदिर के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई जिसमें लगभग 70 ग्रामीणों ने लाभ लिया। ग्राम बेलौदी के निकट बर्ड प्वाइंट के आस पास प्लास्टिक एवं पॉलिथीन को इकट्ठा कर उसका उचित निपटारा किया गया। दिनांक 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा सायकिल रैली निकाल कर विकसित भारत संकल्प 2047 का संदेश देते हुए युवाओं को जागरूक करने ग्राम बेलौदी में जागरूकता रैली निकाली गई। पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें अस्वस्थ पशुओं का सही उपचार किया गया एवं खुरपका मुहपका रोग एवं अन्य रोग का टीकाकरण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन दिवस दिनांक 14 जनवरी को रेड क्रॉस सोसायटी शाखा-रायपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवकों एवं ग्रामीण लोगों द्वारा रक्तदान किया गया, रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ. पी. परगनिहा, डॉ. प्रशांत एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा रक्तदान कर युवाओं को संदेश दिया। तत्पश्चात 14 जनवरी को शिविर का समापन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ.पी. परगनिहा एवं ग्राम सरपंच एवं अन्य सम्माननीय नागरिकों की उपस्थति में किया गया। समग्र कार्यक्रम के दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने शिविर के सफल आयोजन हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशीला एवं सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी।

Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *