सरगुजा संभाग में पर्यावरण के समग्र विकास के लिए संभाग के अंतर्गत नगरीय निकायों के अन्तर्गत पर्यावरण के बेहतर विकास के लिए कमिश्नर जी आर चुरेंद्र के अध्यक्षता में संभाग के समस्त वन मंडलाधिकारी,आयुक्त नगर निगम,नगरपालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार उपस्थित होकर कार्ययोजना बनायेंगे ताकि सरगुजा ज़िले को पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाया जा सके ,आज 31 मई की मीटिंग संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 2:30 बजे आयोजित की गई है।