Daily Khabar :
चंद्रपूर :- हिन्दी ब्राह्मण समाज बहुद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी को पुलिस खाते उनके दुवारा किये गये निष्ठा पूर्वक एवम उल्लेखनीय कार्यो के लिये अलंकरण समारोह 06/जून/2024 मे माननीय रमेश जी बैस राज्यपाल साहेब,मुंबई के हाथो राज भवन, मुंबई मे राष्ट्रपती पोलीस पदक से सम्मानित किया गया. दिनांक 05 जून 2024 को मा. पोलीस महासंचालक रश्मी शुक्ला के हाथो से पोलीस महासंचालक कार्यालय मे सत्कार किया गया. माननीय रमेश बैस राज्यपाल, मुंबई ने विनोद कुमार तिवारी तथा उनके परिवार के साथ राजभवन मे मुलाकात की.
बता दे की विनोद कुमार तिवारी को पहला पदक सन 2015 को राष्ट्रपती पदक से सम्मानित किया गया तथा सन 2021 मे दुसरा राष्ट्रपती पोलीस पदक घोषित हुआ था.
विनोद कुमार तिवारी ने पोलीस सर्व्हिस करते हुये गडचिरोली जिला, चंद्रपूर जिला,यवतमाल जिला मे नक्षलसेल, दहशतवाद विरोधी पथक,लोकल क्राइम ब्रांच, डी.बी. स्कॉट , पोलीस अधीक्षक पथक , महामार्ग सुरक्षा पथक ऐसे विभिन्न पदो पर इमानदारी और निष्ठा से कार्य किया. उसके लिये उन्हे पोलीस अधीक्षक चंद्रपूर, महाराष्ट्र शासन, आंध्र प्रदेश शासन, की तरफ से 550 से अधिक रिवार्ड मिले हैं. उनको पोलीस ( आन्तरीक सुरक्षा सेवा ) पदक दिल्ली , महाराष्ट्र पोलीस विशेष सेवा पदक, महाराष्ट्र पोलीस महासंचालक सन्मान चिन्ह ,और उनके इन्हीं कार्यो के लिये उन्हे सम्मानित किया गया है.
अलंकरण समारोह मे माननीय रमेश बैस राज्यपाल साहेब के हाथो राष्ट्रपती पोलीस पदक से सम्मान मिलने पर चंद्रपूर जिले के प्रत्येक सस्तर से विनोद कुमार तिवारी को बधाई दी जा रही है तथा समस्त ब्राह्मण समाज मे हर्ष का माहोल है.
गडचिरौली से ज्ञानेंद्र विश्वास