Spread the love

सर सैयद अहमद ख़ान के नक़्शे कदम पे चलकर आज भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मैनेजनेंट कमिटी कर रहा है पसमंदा मुसलमानों के साथ धोख़ाधड़ी और नही दे रहे हैं गरीब मुसलमान बच्चो को दाखिला, आप सभी को बता दु की जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की तामीर हुई तो सर सैयद अहमद ख़ान ने साफ साफ कहाँ था की अब जुलाहे, कुजरे और कबाड़ी के बच्चे भी हमारे बच्चो के साथ बैठ कर पढ़ेंगे, वही इतिहास आज भी लिखने की कोशिश हो रही है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में, आज फिर अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले छात्र “सैफ अंसारी ” का नामांकन बिना कोई कारण बताए कैंसिल कर दिया है।

छात्र सैफ अंसारी ने Engineering के लिए प्रवेश परीक्षा दिया, पहली सूची में नाम वेटिंग में था दूसरी सूची में सैफ अंसारी का नाम चयनित सूची में आया।

एडमिशन की तमाम प्रक्रिया पूरी हो गई, छात्र सैफ अंसारी द्वारा एडमिशन की राशि भी जमा कर दी गई, यूनिवर्सिटी की तरफ से एनरोलमेंट नंबर भी दे दिया गया…
इसके बाद से अचानक छात्र को फोन आता है कि आपका नामांकन कैंसिल कर दिया गया है।
जब यूनिवर्सिटी जा कर छात्र द्वारा कारण पूछा जाता है तो कोई भी जवाब नहीं दिया गया।

छात्र का आरोप है कि उसकी सीट को किसी पैसे वाले को बेच दिया गया अत: सरकार से अनुरोध है की इस केस का संज्ञान लिया जाए,
रिपोर्ट
इरफान जामियावाला

Mohammad Irfan MAHARASHTRA (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed